आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ यूट्यूब पर रिलीज, नीरज पांडे ने दी प्रतिक्रिया

Mumbai , 5 अगस्त . Bollywood सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को यूट्यूब पर रिलीज करने का साहसिक फैसला लिया है. इस कदम पर फिल्म निर्माता नीरज पांडे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

के साथ खास बातचीत में नीरज पांडे ने कहा कि मनोरंजन उद्योग में हर समय खुद को साबित करना पड़ता है.

खास बातचीत में जब निर्माता नीरज पांडे से पूछा गया, “आमिर खान ने ‘सितारे जमीन पर’ को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया, क्या आप भविष्य में ऐसा कुछ करने की सोचते हैं?” तो नीरज ने जवाब दिया कि यह सवाल आमिर से पूछना होगा.”

उन्होंने कहा, “हमें हर Friday को दर्शकों के सामने खुद को साबित करना पड़ता है. यह सोचना गलत है कि हमें कुछ साबित करने की जरूरत नहीं. हमारे लिए हर Friday एक इम्तिहान की तरह है.”

बता दें, आमिर खान ने ‘सितारे जमीन पर’ को यूट्यूब पर रिलीज करने के फैसले के पीछे की वजह बताई थी. उन्होंने बताया, “पिछले 15 सालों से वे उन दर्शकों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, जो थिएटर तक नहीं पहुंच पाते, चाहे भौगोलिक कारणों से या अन्य वजहों से. अब समय आ गया है कि यह सपना पूरा हो.

आमिर ने कहा, “हमारी Government India में यूपीआई लेकर आई, इसके साथ ही India इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट के मामले में दुनिया में नंबर वन बन गया है, India में इंटरनेट का विस्तार तेजी से हो रहा है और यूट्यूब ज्यादातर डिवाइस पर उपलब्ध है. अब हम India और दुनिया के बड़े हिस्से तक पहुंच सकते हैं.”

उन्होंने बताया कि उनका सपना है कि सिनेमा हर किसी तक किफायती दाम पर पहुंचे.

Actor ने कहा, “मैं चाहता हूं कि लोग अपनी सुविधा से सिनेमा देख सकें, जब और जहां वे चाहें. अगर यह प्रयोग सफल रहा, तो नए रचनात्मक लोग अलग-अलग कहानियां बता सकेंगे, भौगोलिक और अन्य बाधाओं को तोड़कर. यह युवा फिल्म निर्माताओं के लिए भी बड़ा मौका होगा. अगर यह कामयाब हुआ, तो यह सभी के लिए फायदेमंद होगा.”

‘सितारे जमीन पर’ के यूट्यूब रिलीज ने सिनेमा जगत में नई चर्चा शुरू कर दी है.

एनएस/जीकेटी