आमिर खान ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात

New Delhi, 24 जून . मशहूर फिल्म Actor और निर्माता आमिर खान ने हाल ही में President भवन में India की President द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस मुलाकात की फोटो को President के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर शेयर किया गया. फोटो में आमिर सफेद रंग के कुर्ते में नजर आ रहे हैं और President के साथ खड़े होकर कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं. बैकग्राउंड में तिरंगा नजर आ रहा है. यह फोटो अब social media पर वायरल हो रही है.

बता दें कि इससे पहले आमिर खान की Prime Minister Narendra Modi से मुलाकात की तस्वीरें वायरल हुई थीं. दोनों की यह मुलाकात एक इवेंट में हुई थी. वायरल हुई तस्वीर में आमिर और पीएम मोदी को हाथ मिलाते हुए देखा गया. सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने एक्टर से उनकी मां का हाल जाना.

वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चा में हैं. यह फिल्म 20 जून को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म में आमिर खान ने जूनियर बास्केटबॉल कोच गुलशन अरोड़ा का किरदार निभाया, जो छोटे कद का है, लेकिन घमंडी इंसान है. वह अपनी मां के साथ रहता है, जिसका किरदार एक्ट्रेस डॉली अहलूवालिया ने निभाया. फिल्म में आमिर की पत्नी के किरदार में जेनेलिया डिसूजा है.

खेल संस्थान से निलंबित होने के चलते गुलशन अरोड़ा अपनी जिंदगी में गुम हो जाते हैं. एक रात वह शराब पीकर गाड़ी चलाते है और पकड़े जाने पर हाथापाई पर उतारू हो जाते है. इस मामले में अदालत उन्हें जेल भेजने के बजाय, कम्युनिटी सर्विस की सजा सुनाती है, जिसमें उसे ‘डाउन सिंड्रोम’ वाले युवा-वयस्कों की एक फुटबॉल टीम बनाकर उन्हें टूर्नामेंट के लिए तैयार करना होता है.

इस टीम में सुनील (आशीष पेंडसे), सतबीर (आरुष दत्ता), लोटस (आयुष भंसाली), शर्मा जी (रिषि शहानी), गुड्डू (गोपी कृष्ण के वर्मा), राजू (ऋषभ जैन), बंटू (वेदांत शर्मा), गोलू (सिमरन मंगेशकर), करीम (संवित देसाई), और हरगोविंद (नमन मिश्रा) हैं.

शुरू में गुलशन इन्हें ‘पागल’ समझता है और गुस्से और झुंझलाहट के साथ पेश आता है, पर छोटी-छोटी बातें धीरे-धीरे उसका दिल बदल देती हैं. फिल्म की कहानी ने डाउन सिंड्रोम और न्यूरो डाइवर्जेंस जैसे बेहद संवेदनशील विषय पर लोगों का ध्यान खींचा है.

पीके/एएस