‘बिहार में आम आदमी पार्टी की जमानत होगी जब्त’, केजरीवाल के ऐलान पर एनडीए नेताओं का रिएक्शन

New Delhi/Patna, 3 जुलाई . आम आदमी पार्टी (आप) इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में हाथ आजमाएगी. दिल्ली के पूर्व Chief Minister और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने Thursday को घोषणा की कि बिहार में उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं है. केजरीवाल के ऐलान पर एनडीए के नेताओं ने दावा किया कि राज्य में ‘आप’ की जमानत जब्त होगी.

Union Minister चिराग पासवान ने बिहार की राजधानी Patna में मीडिया से बात करते हुए कहा, “बहुत अच्छा है, वे आएं. अभी बिहार और बिहारियों को समझने में उन्हें बहुत समय लगेगा.”

भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने समाचार एजेंसी से कहा, “बिहार में ‘आप’ की जमानत जब्त होगी. महागठबंधन एक बार फिर विपक्ष में बैठेगा, क्योंकि एनडीए Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर वापस आने वाला है.”

प्रदीप भंडारी ने आम आदमी पार्टी के ‘इंडिया’ ब्लॉक से अलग होने पर कहा, ” ‘इंडी’ अलायंस पर Prime Minister Narendra Modi ने पहले ही कहा था कि जैसे ही Lok Sabha चुनाव खत्म होगा, ये लोग आपस में लड़ना शुरू कर देंगे. अरविंद केजरीवाल के इस ऐलान के बाद अब साफ हो गया है कि वह अब ‘महागठबंधन’ के खिलाफ लड़ने की बात कर रहे हैं. इससे यह भी स्पष्ट होता है कि ‘इंडी’ अलायंस सिर्फ भ्रष्टाचार के कारण ही जुड़ा है, वरना ये खुद ही एक-दूसरे की Political जमीन काटने का काम करते हैं.”

जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, “अरविंद केजरीवाल के बिहार में चुनाव लड़ने के ऐलान से स्पष्ट है कि ‘इंडिया’ ब्लॉक में बड़ी दरार पड़ी है. बिल्कुल साफ है कि इस गठबंधन की राह पहले से ही मुश्किल थी.”

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने साफ कर दिया है कि Lok Sabha चुनाव के लिए ही गठबंधन बना था. यह भी साफ है कि ऐसे फैसले ‘इंडिया’ ब्लॉक के अन्य दलों की ओर से भविष्य में लिए जा सकते हैं. इससे चुनौतियां बढ़ी हैं और निस्संदेह तेजस्वी यादव की राह मुश्किल होगी.

डीसीएच/एसके/एकेजे