आम आदमी पार्टी का ‘जेल का जवाब वोट से’ कैंपेन शुरू, घर-घर पहुंच रहे हैं आप नेता

नई दिल्ली, 9 अप्रैल . आम आदमी पार्टी (आप) ने ‘जेल का जवाब वोट से’ कैंपेन की शुरुआत की है. आप नेता इस अभियान के जरिए घर-घर जाकर दिल्ली सरकार के काम गिनवा रहे हैं और अरविंद केजरीवाल का संदेश भी लोगों तक पहुंचा रहे हैं.

दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कैंपेन की शुरुआत करते हुए कार्यकर्ताओं को जनता के बीच पहुंचने की अपील की. उन्होंने ‘जेल का जवाब वोट से’ स्लोगन के साथ अरविंद केजरीवाल के संदेश का पर्चा भी लोगों के बीच बांटा.

गोपाल राय ने कहा, ”आज से आम आदमी पार्टी घर-घर अभियान शुरू कर रही है, हम घर-घर जा रहे हैं और लोगों तक अरविंद केजरीवाल का एक ही संदेश पहुंचा रहे हैं कि आज आपके मुख्यमंत्री जेल में हैं और वो प्रचार नहीं कर सकते. इसलिए जिस दिल्ली के लोगों के लिए अरविंद केजरीवाल ने काम किया, उन्हीं लोगों को आज मोर्चा संभालना पड़ेगा. जेल का जवाब वोट से देंगे तभी अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आएंगे. यही संदेश लेकर हम आज घर-घर जा रहे हैं और पूरी दिल्ली के अंदर डोर-टू-डोर कैंपेन शुरू कर रहे हैं.”

गोपाल राय ने आगे कहा कि वो लोगों के बीच अरविंद केजरीवाल का संदेश लेकर जाएंगे. आप के मुख्यमंत्री जेल में हैं. 25 मई को दिल्ली की जनता जेल का जवाब अपने वोट से देगी. बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर आएं और वोट करें तभी अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आएंगे.

पीकेटी/एकेएस