चंडीगढ़ (Chandigarh) . मुख्यमंत्री (Chief Minister) अमरिन्दर सिंह ने पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी के सरकार नहीं बनाने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में आम आदमी पार्टी (आप) का कोई चेहरा नहीं है और यहां अगली सरकार बनाने की उसकी महत्वाकांक्षा कभी न पूरा होने वाला सपना है. सिंह ने यह भी कहा कि आप पंजाब (Punjab) में बाहरी है और जब तक वह राज्य की जमीनी हकीकत से कटी रहेगी, तब तक उसका हाल ऐसा ही रहेगा.
सीएम ने कहा कि पंजाब (Punjab) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में एक केवल एक साल बचा है, लेकिन आम आदमी पार्टी निगम चुनाव के अभियान तक के लिये चेहरा नहीं ढूंढ पाई है और चुनाव के लिये दिल्ली से ऐसे लोगों को ला रही है, जिनका पंजाब (Punjab) से कोई वास्ता नहीं है. इतना ही नहीं, आप दावा भी कर रही है कि मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद के लिये ऐसे व्यक्ति को लेकर आएंगे जो पंजाब (Punjab) का गौरव होगा. सिंह ने कहा कि राज्य में शासन करने की आप की मंशा एक ऐसे सपने की तरह है जो कभी पूरा नहीं होगा क्योंकि पंजाब (Punjab) में पार्टी के पास कोई चेहरा नहीं है.