गांधीनगर, 3 जुलाई . बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी की एंट्री होने वाली है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान किया है. केजरीवाल ने यह भी घोषणा की है कि राज्य में आम आदमी पार्टी बिना किसी गठबंधन के चुनाव लड़ेगी. गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने इंडिया गठबंधन से अलग होने का भी ऐलान किया है.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को गुजरात के गांधीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. बिहार में चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा, “आम आदमी पार्टी इस बार बिहार में चुनाव लड़ रही है.”
इंडिया गठबंधन से नाता तोड़ते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘इंडिया अलायंस सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था. अब हमारी तरफ से कोई गठबंधन नहीं है.”
उन्होंने कांग्रेस पर भी जवाब दिया और कहा, “हमारा कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं है. अगर कांग्रेस के साथ हमारा गठबंधन होता तो वो लोग विसावदर (गुजरात की विधानसभा क्षेत्र) में क्यों चुनाव लड़े? वो विसावदर में हमें चुनाव हराने के लिए आए थे. बीजेपी ने विसावदर में कांग्रेस को हमें हराने के लिए भेजा था.”
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में इस बार चुनाव जीतने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि “हम गुजरात में चुनाव लड़ेंगे, चुनाव जीतेंगे और सरकार भी बनाएंगे.” केजरीवाल ने कहा, “गुजरात में बदलाव का भरोसा अब हर गुजराती के दिल की आवाज बन चुका है. अब गुजरात जुड़ेगा, अब गुजरात बदलेगा.”
‘आप’ संयोजक ने पंजाब में भी दोबारा चुनाव जीतकर सरकार बनाने का दावा किया है.
अरविंद केजरीवाल के ऐलान पर आम आदमी पार्टी की बिहार इकाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “कार्यकर्ताओं, तैयार हो जाओ! बिहार में भी आप चुनाव लड़ेगी. बिहार के आप कार्यकर्ता और जनता केजरीवाल के ऐलान का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. उनके ऐलान से बिहार में भारी जोश और उत्साह का संचार हो गया है.”
–
डीसीएच/केआर