आम आदमी पार्टी के नेता झूठ बोलने की बीमारी से ग्रस्त : प्रवीण खंडेलवाल

नई दिल्ली, 3 नवंबर . चांदनी चौक सीट से भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि आतिशी को झूठ बोलने की बीमारी लग गई है. पूरी दिल्ली जानती है कि स्थायी कर्मचारियों को पक्का कौन कर रहा है. चाहे वह बस मार्शल का मामला हो या सरकारी और अन्य कर्मचारियों का, स्थायी नौकरी दी जा रही है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का यह काम है कि स्थायी कर्मचारियों को बाहर न किया जाए और यह उनके नियंत्रण में है. दिल्ली सरकार अपनी नाकामी का ठीकरा भारतीय जनता पार्टी पर फोड़ना चाहती है. अगर हमारी सरकार दिल्ली में बनेगी, तो हम सबसे पहले अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी बनाएंगे.

उन्होंने जल बोर्ड के नियंत्रण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के नियंत्रण में पानी के बढ़े हुए बिल किसने भेजे? उनका यह कहना कि भारतीय जनता पार्टी ने बिजली और पानी के बिल बढ़ा दिए, यह और कोई झूठ नहीं हो सकता. आम आदमी पार्टी के नेता झूठ बोलने की एक बीमारी से ग्रस्त हैं और उन्होंने झूठ की एक श्रृंखला बना दी है.

खंडेलवाल ने कहा कि पानी के बढ़े हुए बिलों की जिम्मेदारी आम आदमी पार्टी की है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली की जनता के प्रति केजरीवाल और उनकी पार्टी का कोई सरोकार नहीं है, इसलिए वह इस तरह के कदम उठा रहे हैं.

बागपत में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष द्वारा एक महिला के साथ बदतमीजी का वीडियो वायरल होने पर प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं के प्रति कितनी संजीदा है. भारत में महिलाएं देवी के रूप में पूजी जाती हैं और उनका सम्मान होना चाहिए. लेकिन, कांग्रेस पार्टी के नेताओं का महिलाओं के प्रति यह माइंडसेट पहले भी देखा गया है.

उन्होंने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कई बार कांग्रेस नेताओं द्वारा महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक बातें सामने आई हैं. उनका मानना है कि इस प्रकार की घटनाएं कांग्रेस पार्टी की मानसिकता को दर्शाती हैं और समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान की कमी को उजागर करती हैं.

पीएसके/