शीश महल की सच्चाई सामने आने से डरती है आम आदमी पार्टी : विजेंद्र गुप्ता

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर . दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास को सील किए जाने को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उन्हें डर था कि शीश महल की सच्चाई लोगों के सामने आ जाएगी, इसलिए आतिशी अवैध तरीके से सीएम आवास में एंट्री कर रही थीं.

भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि वह अराजकतावादी हैं, घर का कब्जा दिए बगैर केजरीवाल दिल्ली की सीएम आतिशी को चाबी सौंप रहे हैं. आतिशी अवैध तरीके से सीएम आवास में एंट्री कर रही थीं. अगर सभी चीजें प्रक्रिया से चल रही थी तो उन्हें डर था कि शीश महल की सच्चाई लोगों के सामने आ जाएगी. मुख्यमंत्री का आवास बनाया गया और लगभग 87 करोड़ रुपए खर्च हुआ. मगर आम आदमी पार्टी के लोग सड़क पर बैठने का नाटक कर रहे हैं.

विजेंद्र गुप्ता ने आगे कहा, “दिल्ली की सीएम आतिशी को पहले से ही एबी-17 आवास अलॉट है. शीला दीक्षित इस आवास में करीब 10 साल रहीं और सरकार चलाने का काम किया. वहीं, मनीष सिसोदिया करीब 8 साल एबी-17 आवास में रहे. लेकिन, इसके बावजूद उन्होंने यब सब ड्रामा किया.”

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को सरकार चलाना नहीं आता है और वह हर एक नियम को तोड़ते हैं, इसलिए दिल्ली में इतनी सारी दिक्कतें आ रही हैं.

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास को सील कर दिया गया था. इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय ने एलजी पर आरोप लगाया था कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी से सिविल लाइंस स्थित सीएम आवास खाली करवाया गया है.

मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, यह देश में पहली बार हुआ है, जब उपराज्यपाल ने जबरन सीएम आतिशी का सामान सीएम आवास से निकलवाया और मुख्यमंत्री आवास खाली कराया.

एफएम/जीकेटी