आम आदमी पार्टी को पूर्वांचलियों का विरोध झेलना पड़ रहा है : देवेंद्र सहरावत

नई दिल्ली, 12 जनवरी . बिजवासन विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र सहरावत ने ‘आप’ संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार निशाना साधा.

उन्होंने से बातचीत में कहा कि अरविंद केजरीवाल चुनाव के समय लोगों को गले लगाते हैं, लेकिन जब कोई संकट आता है, जैसे कोरोना महामारी या अन्य बीमारी, तो वे कहते हैं कि पांच सौ रुपये खर्च करके दिल्ली में 50,000 रुपये का इलाज करा सकते हैं. इस तरह की बातें ठीक नहीं हैं.

उन्होंने कहा, “मैं हमेशा लोगों के बीच रहा हूं और उनके सुख-दुख का साथी रहा हूं, इसलिए इस बार क्षेत्र की जनता ने तय किया है कि वे कांग्रेस को ही वोट देंगे. जिससे भी बात कर रहा हूं वो केजरीवाल और उनकी पार्टी का विरोध कर रहा है.”

सहरावत बोले, वे गांवों के लोगों को अनदेखा करते हैं, जबकि कुछ समय पहले जाट आरक्षण की चिट्ठी उन्होंने लिखी थी, जबकि यह काम पहले ही शीला दीक्षित के समय 10 साल पहले हो चुका था. वे चुनाव के समय उत्तराखंड, पूर्वांचल, जाटों और अन्य समुदायों को बांटने की कोशिश करते हैं. कभी वह पुजारियों के लिए तनख्वाह देने की बात करते हैं, लेकिन खुद कभी कोई ठोस कदम नहीं उठाते.

सहरावत ने दावा किया कि उन्होंने गरीबों की भलाई में बहुत काम किया. बोले, कांग्रेस पार्टी ने पहले ही कई राज्यों में और दिल्ली में भी मदद देने की घोषणा की है. जबकि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में दो साल में कोई मदद नहीं दी. कांग्रेस हमेशा गरीबों, आम आदमी और अल्पसंख्यकों के लिए काम करती आई है और इस बार दिल्ली में कांग्रेस का ग्राफ ऊपर जा रहा है, क्योंकि आम आदमी पार्टी का पतन हो रहा है.

कांग्रेस नेता के मुताबिक पूर्व सीएम झूठ बोलते हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की बार-बार झूठ बोलने की आदत सामने आ रही है. वे एक साधु के रूप में आए थे, लेकिन बाद में शराब के व्यापार में शामिल हो गए. महिपालपुर में एक छोटे से इलाके में तीन शराब के ठेके खुलवा दिए. इस तरह की गतिविधियों से लोग थक चुके हैं और अब इनसे दूर हो रहे हैं, इसलिए दिल्ली में लोग अब इनकी बातों से ऊब चुके हैं और इनकी राजनीति पर नफरत महसूस कर रहे हैं.

एसएचके/केआर