आम आदमी पार्टी पिछले दस सालों से लोगों को मौत परोस रही है : मनोज तिवारी

नई दिल्ली, 17 नवंबर . दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने रविवार को से बातचीत की. उन्होंने दिल्ली प्रदूषण, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम विलासराव देशमुख पर कांग्रेस नेता नितिन राउत के आरोप, आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर के सनातन बोर्ड बनाने के सुझाव पर प्रतिक्रिया दी है.

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के गंभीर स्तर पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी ने कभी दिल्ली के लोगों के कल्याण की परवाह नहीं की. वे जनता को जहरीली हवा और प्रदूषित पानी परोस रहे हैं. सीधे शब्दों में कहें तो आम आदमी पार्टी पिछले दस सालों से लोगों को मौत परोस रही है. इस प्रदूषण के कारण दिल्ली के निवासियों की उम्र 10 से 12 साल कम हो गई है. लोग प्रदूषित वातावरण से थक चुके हैं. इसलिए हम दिल्ली के लोगों से अपील करना चाहते हैं कि आगामी विधानसभा में बहुत कम समय रह गया है, चलिए साथ मिलकर दिल्ली को संवारने का काम करते हैं.

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम विलासराव देशमुख पर कांग्रेस नेता नितिन राउत के आरोपों पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि कांग्रेस में सिर्फ ‘सोनिया गांधी की जय’ के नारे लगते हैं. वे ‘भारत माता की जय’ जैसे नारे नहीं लगाते या ‘जय भीम’ जैसे नारे. यह भारतीय जनता पार्टी है जो ‘जय श्री राम’, ‘जय भीम’ और ‘भारत माता की जय’ कहकर बड़ा दिल दिखाती है. हम भी कहते हैं ‘सबका साथ, सबका विकास.’

आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर के सनातन बोर्ड बनाने के सुझाव पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि यह अच्छी बात है. हम संतों का बहुत सम्मान करते हैं. भारतीय जनता पार्टी अपने देश की संस्कृति के अनुरूप आवाज उठाने वालों की बात ध्यान से सुनती है. सनातन बोर्ड के गठन के संबंध में उचित समय पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा.

बता दें कि 16 नवंबर को दिल्ली में धर्म संसद में सैकड़ों की तादाद में साधु-संतों ने हिस्सा लिया था.

डीकेएम/एएस