आम आदमी पार्टी की सरकार ने ‘दिल्ली लूटो अभियान’ चलाया : जोगाराम पटेल

जयपुर, 4 फरवरी . राजस्थान सरकार के कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के संदर्भ में आम आदमी पार्टी (आप) और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पटेल का दावा है कि आम आदमी पार्टी सरकार ने जनता से जो वादे किए थे, उन्हें पूरी तरह से पलट दिया.

जोगाराम पटेल ने मंगलवार को से बात करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से जो वादे किए थे, जैसे यमुना को साफ करना और लोगों को सुविधाएं देना, वह सब उलट गए हैं. अब उन्होंने शीश महल बनाने वाले शासक का रूप धारण कर लिया है. आम आदमी पार्टी की सरकार ने ‘दिल्ली लूटो अभियान’ चलाया और कई घोटाले किए, जिसके चलते कई मंत्री पकड़े गए और जेल गए.

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता अब केजरीवाल से छुटकारा पाना चाहती है और इस बार के चुनाव में जनता ‘आम आदमी पार्टी’ को समाप्त कर देगी. दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को ऐतिहासिक मतों से विजय दिलाएगी और भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी.

उन्होंने आगे कहा कि ईवीएम और चुनाव आयोग को दोष देने से चुनाव में कोई लाभ नहीं होता. जब वह जीतते हैं तो अपनी जीत का जश्न मनाते हैं और उसे जनता की जीत बताते हैं, लेकिन जब उनकी हार होती है तो ईवीएम और चुनाव आयोग को दोष देने लगते हैं. चुनाव आयोग की निष्पक्ष कार्यशैली का समर्थन करते हुए पटेल ने कहा कि चुनाव आयोग पूरी तरह से निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराता है.

जोगाराम पटेल ने तमाम नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि वह हताशा में आरोप लगाने के बजाय अपनी हार का मूल्यांकन करें. जनता के वोट पर भरोसा करना चाहिए और चुनाव आयोग पर आरोप लगाने से काम नहीं चलेगा. यदि कोई कमी है तो उसे पहचानकर आत्म-मूल्यांकन करना चाहिए.

पीएसके/एबीएम