आम आदमी पार्टी की सरकार ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को ठगा : वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली, 23 दिसंबर . दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं को साधने के लिए भाजपा ने रोजगार मेले की शुरुआत की है. इसके जरिए भाजपा युवाओं को रोजगार दिलाएगी. पार्टी के इस कदम पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की प्रतिक्रिया सामने आई है.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने से बात करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली के युवाओं को रोजगार देने के नाम पर केवल धोखा दिया है. जब वे झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों का दौरा कर रहे थे, तो उन्हें यह जानकर हैरानी हुई कि वहां बहुत से शिक्षित युवा हैं, लेकिन उन्हें रोजगार के अवसर नहीं मिल पा रहे हैं. इस समस्या को देखते हुए, भाजपा ने निजी कंपनियों के साथ मिलकर इन युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने का निर्णय लिया.

सचदेवा ने कहा कि हमने निजी कंपनियों से बात की और आज 1,500 से लेकर 1,700 बच्चों को रोजगार देने का अवसर प्रदान किया है. लगभग 10 हजार बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया है और हम बाकी बच्चों के लिए भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली के झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को सिर्फ ठगा है. केजरीवाल सरकार ने इन गरीब और शिक्षित युवाओं को रोजगार देने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया, बल्कि सिर्फ झूठे वादे किए हैं.

इससे पहले, भाजपा ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक चार्जशीट पत्र जारी किया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा था कि भाजपा के पास दिल्ली में कोई चेहरा नहीं है और वह सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए चार्जशीट का मुद्दा उठा रहे हैं.

वहीं, भाजपा ने कहा था कि केजरीवाल को बताना चाहिए कि वह शराब घोटाले में जेल क्यों गए थे? क्यों दिल्ली की सड़कों की हालत खस्ता हो गई है? क्यों दिल्ली में गंदा पानी आता है? क्या वह इस तथ्य को नकार सकते हैं कि दिल्ली में गंदा पानी पीने से हजारों लोगों की मौत हो गई है?

पीएसके/एबीएम