आम आदमी पार्टी का भाजपा पर ऑपरेशन लोटस का आरोप, हर्ष मल्होत्रा ने किया पलटवार

नई दिल्ली, 20 सितंबर . आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा पर एक बार फिर ऑपरेशन लोटस का आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी का दावा है कि भाजपा ऑपरेशन लोटस के तहत राजनीतिक खरीद-फरोख्त की कोशिश कर रही है. आप के इस आरोप पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता हर्ष मल्होत्रा ने प्रतिक्रिया दी.

हर्ष मल्होत्रा ने से बात करते हुए कहा कि मैं आपके माध्यम से आप नेता दुर्गेश पाठक को कहना चाहता हूं कि जनरलाइज्ड बात ना कर स्पेसिफिक बात करें. उन्हें बताना चाहिए कि किस व्यक्ति ने, किससे बात की और क्या चर्चा की. उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी खुद ऐसे काम करती है और दूसरों पर आरोप लगाती है. उन्होंने कहा कि इनका चरित्र ऐसा है कि यह खुद शक के घेरे में रहते हैं. ये भ्रष्टाचारी लोग हैं और कुछ भी कर सकते हैं. अगर ये लोग दिल्ली की जनता को 10 साल तक धोखा दे सकते हैं, तो ये कुछ भी कर सकते हैं. इन्हें अपने गिरेबान में झांककर देखने की जरूरत है. हमें उनकी बातों का जवाब देने की आवश्यकता नहीं है.

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी के शपथ ग्रहण को लेकर उन्होंने कहा कि मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें सद्बुद्धि दें, ताकि वह दिल्ली की जनता के लिए कुछ अच्छा कर सकें. उन्होंने यह भी कहा कि यदि वह चुनाव से पहले दो-तीन महीने मुख्यमंत्री रहेंगी, तो उम्मीद है कि वह सकारात्मक कार्य करेंगी.

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रवक्ता दुर्गेश पाठक ने आरोप लगाया है कि दिल्ली नगर निगम में स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव जीतने के लिए भाजपा उनके पार्षदों को तोड़ने में जुट गई है. पाठक ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लिए आप पार्षदों को लाखों-करोड़ों रुपये का ऑफर दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि भाजपा हमारे पार्षदों को तोड़ने के लिए 50 लाख से लेकर दो करोड़ रुपये तक ऑफर कर रहे हैं. इसके अलावा, भाजपा में शामिल नहीं होने पर ईडी-सीबीआई से परेशान करने की धमकी दी जा रही है.

पीएसके/