![]()
Lucknow, 28 नवंबर . उत्तर प्रदेश में आधार कार्ड अब जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा. यूपी Government ने सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं. उप Chief Minister केशव प्रसाद मौर्य ने इसका स्वागत करते हुए कहा कि इससे प्रदेश में धोखाधड़ी और घोटाला खत्म होगा.
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “Government की तरफ से यह अच्छा फैसला है, इसका सबको स्वागत करना चाहिए. इससे प्रदेश में गलत काम करने वालों पर लगाम लगेगी. साथ ही इसमें जो लोग शामिल हैं उन पर कार्रवाई होगी.”
केशव प्रसाद मौर्य ने सपा नेता आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में तो कई लोग दो पैनकार्ड बनवाकर विधायक बन जाते हैं. इसके लागू होने से उन लोगों पर भी लगाम लगेगी. मेरा मानना है कि इससे किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.
केशव प्रसाद मौर्य ने Samajwadi Party के प्रमुख अखिलेश यादव पर कहा, “अखिलेश यादव खुद भी जो कह रहे हैं, उसे लेकर भ्रमित लग रहे हैं. हमारी सेना के जवान ही India के सच्चे रक्षक हैं और ऐसी नई मांगें करना गलत है. उन्हें जाति-आधारित और परिवार-आधारित राजनीति को अपने समुदाय और परिवार तक ही सीमित रखना चाहिए.”
उन्होंने कहा कि Samajwadi Party, अखिलेश यादव और परिवार का Political भविष्य अनिश्चित दिख रहा है, जिससे उनमें बेचैनी साफ दिख रही है.”
लोवी इंस्टीट्यूट के वर्ल्ड पावर इंडेक्स में India की तेजी से हो रही तरक्की के लिए बधाई देते हुए, उप Chief Minister ने कहा, “Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में India एक सुपरपावर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. हर कोई अपने-अपने तरीके से विकसित India में योगदान दे रहा है. देश तरक्की करेगा और ग्लोबल स्टेज पर लीडिंग रोल निभाएगा.”
नेपाल के नए मैप के साथ 100 रुपए के नोट जारी करने पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “यह मामला विदेश मंत्रालय देखेगा. इस पर मेरे लिए कुछ भी कहना ठीक नहीं है. ऐसे हालात में India Government का विदेश मंत्रालय इस मामले को देखता है.”
–
एसएके/डीकेपी