उदयपुर, 20 अगस्त . Rajasthan के बहुचर्चित कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. मूवी के निर्माता अमित जानी हाल ही में फिल्म का प्रमोशन कर Ahmedabad से घर लौटे थे.
वहां उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और उनका इलाज चल रहा था. इसी बीच उदयपुर में social media प्लेटफॉर्म फेसबुक पर मोहम्मद शाहिद नामक युवक ने उनकी व्यक्तिगत जिंदगी और फिल्म को लेकर एक पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी.
इसके बाद प्रोड्यूसर ने इसकी शिकायत थाने में की. शिकायत के आधार पर Police ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सूरजपोल क्षेत्र निवासी शाहिद को हिरासत में लिया. शाहिद पेशे से फ्लेक्स प्रिंटिंग का काम करता है.
Police अधीक्षक योगेश गोयल ने जानकारी दी कि युवक ने एक फेसबुक पोस्ट के जवाब में यह आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि उसका उद्देश्य सिर्फ व्यक्तिगत टिप्पणी करना था या इसके पीछे कोई और कारण था.
Police जांच में यह भी सामने आया है कि मोहम्मद शाहिद का अब तक कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है. ऐसे में Police सतर्कता बरतते हुए मामले को गंभीरता से देख रही है. Police का कहना है कि पूछताछ पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
‘उदयपुर फाइल्स’ को लंबे समय से विवादों और कानूनी अड़चनों का सामना करना पड़ रहा था. इस फिल्म को रिलीज होने से रोके जाने के लिए कई मुकदमे भी दर्ज हुए, मगर कोर्ट ने इसकी रिलीज को रोकने से मना कर दिया और फिल्म को दर्शकों तक पहुंचने का मौका मिला है.
इस फिल्म में जून 2022 में हुई कन्हैया लाल की निर्मम हत्या की कहानी है. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था. ‘उदयपुर फाइल्स’ दर्शकों के सामने उस दर्दनाक हकीकत को पेश करती है.
फिल्म का निर्देशन भरत एस. श्रीनेत और जयंत सिन्हा ने किया है, जिसमें विजय मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में प्रीति झंगियानी और मुश्ताक खान भी अहम किरदार में हैं.
–
जेपी/एबीएम