
बारां . सदर थानाक्षेत्र के लिसाडिया में शनिवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से खेत पर कृषि कार्य कर रहे युवक की मौत हो गई. साथ ही वहां मौजूद 2 महिलाएं और एक बच्चा भी घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है.
बारां तहसीलदार अब्दुल हफीज ने बताया कि शाहाबाद निवासी सोनवती सहरिया (25), मनोज बाई सहरिया (22), गोलिया उर्फ डब्लू (25) शनिवार को साथी मजदूरों के साथ मजदूरी के लिए आए थे. शनिवार शाम को खेत पर चने की फसल कटाई कर रहे थे. इसी दौरान बूंदाबांदी शुरू हो गई. तभी अचानक से आकाशीय बिजली गिर गई. जिसकी चपेट में आने से गोलिया (25) की मौके पर मौत हो गई. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से वहां काम कर रही मनोज बाई (22), सोमवती सहरिया (25) और उसका 5 महीने का बेटा आयूष भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गए. जिन्हें आसपास खेतों पर मौजूद लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां घायलों का इलाज जारी है. तहसीलदार ने बताया कि पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से नियमानुसार सहायता दी जाएगी.