गाजियाबाद, 26 फरवरी . उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में इंदिरापुरम पुलिस और थाना कौशाम्बी की संयुक्त टीम ने मंगलवार को एक खोज एवं बचाव अभियान के दौरान वैशाली सेक्टर-4 स्थित एक मकान में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ किया. इस कार्रवाई में तीन पीड़ित महिलाओं को रेस्क्यू किया गया और इस अवैध काम में शामिल एक महिला संचालिका/मैनेजर को गिरफ्तार किया गया.
महिला के कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई.
पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि वैशाली सेक्टर-4 स्थित मकान में अनैतिक देह व्यापार का संचालन किया जा रहा है, जिसमें गरीब और भोली-भाली महिलाओं को बहलाकर देह व्यापार में धकेला जा रहा है. इसके बाद सहायक पुलिस आयुक्त, इंदिरापुरम और थाना कौशाम्बी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस मकान पर छापा मारा, जहां तीन महिलाओं को बचाया गया.
पुलिस ने महिला संचालिका को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महिला के खिलाफ अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम की धारा 3, 4 और 6 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
पूछताछ में पता चला है कि महिला संचालिका ने अनैतिक कमाई के लालच में महिलाओं को काम दिलाने और पैसों का प्रलोभन देकर उन्हें देह व्यापार के लिए मजबूर किया. ग्राहकों से भारी धनराशि प्राप्त की जाती थी और कुछ राशि महिलाओं को उनके भरण-पोषण के लिए दी जाती थी.
जानकारी के मुताबिक, महिला मैनेजर ने इन महिलाओं को इस अनैतिक कार्य पर काफी दिनों से लगा रखा था. वह खुद ग्राहकों से मोटी रकम वसूल करती थी. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि ऐसे गिरोहों का पूरी तरह से पर्दाफाश किया जाए और महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की जा सके.
–
पीकेटी/