Wednesday , 29 March 2023

पंच महादेव की नगरी में आस्था का सैलाब:नीलकंठ महादेव के दर्शनों के लिए भक्तों का जमघट, ग्रामीण अंचल से भी पहुंच रहे हैं श्रद्धालु

दौसा .पंच महादेव की नगरी के नाम से प्रसिद्ध देवनगरी दौसा में महाशिवरात्रि के पर्व पर शिव मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. शहर के चारों दिशाओं में पंच महादेव में सहजनाथ, सोमनाथ, गुप्तेश्वर व बैजनाथ महादेव तथा देवगिरी पहाड़ी पर भगवान नीलकंठ विराजमान होने से इसे पंच महादेव की नगरी कहते हैं.

दौसा में नीलकंठ महादेव की झांकी.

यहां शिवरात्रि के अवसर पर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक व पूजा अर्चना करने के लिए शहरवासियों समेत आसपास के गांव से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. देवगिरी पहाड़ी पर स्थित नीलकंठ मंदिर के दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं का रेला देखने को मिला.

शहर में स्थित मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. लोग बिल्वपत्र, धतूरा, आक, गाजर, गेहूं की बाली व पुष्पमाला अर्पित कर भगवान की विशेष पूजा अर्चना करते देखे जा रहे हैं.

यहां के सहजनाथ महादेव मंदिर का विशेष महत्व है. भगवान सहजनाथ महाभारत काल में श्रीकृष्ण के गतिमान रथ की आकृति में बने मंदिर में विराजमान हैं. उत्तर भारत में इस तरह के मंदिर बहुत कम हैं. मान्यता है कि यहां विराजमान शिवलिंग स्वयंभू है और यह प्राचीन मंदिर नागर शैली में निर्मित है. यह मंदिर दो हिस्सों में बना हुआ है, जिसमें मंडप और गर्भगृह हैं.

मंदिर के ऊपरी हिस्से में गणेशजी व नीचे शिवलिंग स्थित है. इसे महाभारत काल में भगवान श्रीकृष्ण-अर्जुन के रथ की आकृति का बताया जाता है. जानकार बताते हैं कि उत्तर भारत में नागर शैली में निर्मित मंदिर बहुत ही कम मिलते हैं. मंदिर परिसर में स्थित विशाल बरगद मंदिर के बहुत प्राचीन होने का संकेत देता है.

Check Also

जिले में नहीं हुए तारबंदी योजना के टारगेट पूरे:एक लाख 92 हजार में से एक लाख दस हजार मीटर हुई तारबंदी

सवाईमाधोपुर जिले में तारबंदी योजना के टारगेट पूरे नहीं हो सके है. जिले को एक …