Patna, 17 अगस्त . Patna शहर एक और हत्याकांड से दहल उठा है. बिहार की राजधानी में Sunday को एक 19 साल के छात्र की हत्या कर दी गई. छात्र की पहचान राज कृष्णा के रूप में हुई. Police को घटनास्थल से कारतूस का खोखा बरामद हुआ है. साथ ही, जांच के लिए एफएसएल टीम बुलाई गई है.
जानकारी सामने आई कि Sunday की सुबह लगभग 19 वर्षीय छात्र राज कृष्णा को एक गोली लगी थी. घटना की सूचना पर Police मौके पर पहुंची और घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. Patna Police ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने युवक को गोली मारकर घायल किया था.
Patna Police ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बताया, “17 अगस्त की सुबह में गर्दनीबाग थाना अंतर्गत सरिस्ताबाद मोड के पास अज्ञात अपराधियों की ओर से एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने की सूचना मिली थी. सूचना पर Police की ओर से त्वरित कार्रवाई की गई. घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.”
Patna Police ने आगे लिखा, “घटनास्थल पर एफएसएल और डॉग स्क्वाड टीम की मदद से फॉरेंसिक साक्ष्यों का संकलन करते हुए घटना की जांच की जा रही है.”
अनुमंडल Police पदाधिकारी अनु कुमारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लगभग 9 बजे युवक को गोली लगने की सूचना आई थी. उन्होंने कहा कि घटना की जांच के लिए टीमें मौके पर मौजूद हैं. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
इससे पहले, 14 अगस्त को Patna में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. Patna Police के अनुसार, चमडोरिया किला रोड इलाके में कुछ लड़कों ने एक युवक को चाकू से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. घायल की पहचान सन्नी कुमार के रूप में हुई, जिसके बारे में सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचाया गया था. हालांकि, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हालांकि, Patna Police ने 12 घंटे के भीतर एक आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया था.
–
डीसीएच/