नई दिल्ली, 20 फरवरी . दिल्ली के रामलीला मैदान में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह शुरू होने से पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता चरुण चुघ ने इसे ऐतिहासिक दिन बताया. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को भरपूर आशीर्वाद दिया है.
उन्होंने से बात करते हुए कहा, “आज एक भव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रम हो रहा है. दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को भरपूर आशीर्वाद दिया है, और इसी आशीर्वाद के परिणामस्वरूप आज रेखा गुप्ता शपथ ग्रहण कर रही हैं. एक सशक्त और समर्पित महिला कार्यकर्ता को यह अवसर मिला है, जो निश्चित रूप से महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रधानमंत्री के अन्य कदमों की तरह एक बेहद महत्वपूर्ण कदम है. हम सभी मिलकर मोदी जी के विजन को लागू करेंगे. जनता ने पीएम मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा जताया है. यह दिल्ली के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, एक नई शुरुआत का दिन है.”
शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के तौर पर आज शपथ लेंगी. वह दिल्ली की चौथी महिला सीएम होंगी. इनसे पहले सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी कमान संभाल चुकी हैं. शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12.15 रामलीला मैदान में आयोजित होगा. उनके साथ 6 मंत्री- प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंदर इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह भी शपथ लेंगे.
उपराज्यपाल वीके सक्सेना आज दोपहर 12.35 बजे नए मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल को शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारी भी पूरी कर ली गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम केंद्रीय मंत्री, भाजपा और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम भी इसमें शामिल होंगे.
ज्ञात हो कि बुधवार शाम विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता को सीएम चुना गया था. सीएम चुने जाने के बाद पहली बार मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ” पीएम मोदी ने जो दिल्ली की जनता के लिए विजन दिया है, उसे पूरा करना मेरी प्राथमिकता होगी. पीएम मोदी का तहे दिल से आभार जताना चाहती हूं कि यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं है, बल्कि यह देश की हर मां-बेटी का सम्मान है.”
–
पीएसएम/केआर