भारत भूमि पर पैदा होने वाला व्यक्ति जन्म से है सनातनी : आचार्य प्रमोद कृष्णम

करनाल, 20 अक्टूबर . श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम रविवार को करनाल में थे. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, भारत भूमि पर जन्म लेना वाला व्यक्ति जन्म से सनातनी है.

उन्होंने कहा, सवाल यह नहीं है कि वह किस तरह से पूजा-अर्चना करता है, बल्‍क‍ि जो भारत भूमि पर पैदा हुआ वह सनातनी है. भारत को सनातन से और सनातन को भारत से अलग नहीं किया जा सकता है. जो सनातन का नहीं है, वह भारत का नहीं हो सकता और जो भारत का नहीं, वह सनातन का नहीं हो सकता.

आज हम “युवा सनातन संसद” को संबोधित करने के लिए आए हैं. पूरे विश्व को भारत पहले भी दिशा दे चुका है और भविष्य में भी देगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की ओर बढ़ रहा है. महर्षि दयानंद की 200वीं जन्म शताब्दी के अवसर पर हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि उन्हें भारत रत्न दिया जाए.

दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने और यमुना के प्रदूषित होने पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, सवाल सिर्फ यमुना नहीं है. यमुना, गंगा, सरस्वती जितनी भी नदियां हैं, हम इन्हें मां की तरह पूजते हैं. मुझे यकीन है कि भारत सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर नदियों की स्वच्छता को लेकर ठोस कदम उठाएगी.

कांग्रेस पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, यह वह कांग्रेस नहीं है, जो महात्मा गांधी के समय हुआ करती थी. गांधी की विचारधारा से हटकर यह कांग्रेस मोहम्मद जिन्ना के रास्ते पर जा रही है. यह हमारे संविधान और लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.

हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम पर उन्होंने कहा, हरियाणा के चुनाव ने सिर्फ हरियाणा को नहीं, बल्कि पूरे देश को दिशा दी है. मैं हरियाणा के लोगों को धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने राष्ट्र के हित में अपना वोट दिया.

डीकेएम/