लेबनान: गोलीबारी में घायल हुआ एक शांति सैनिक

बेरूत, 13 अक्टूबर . यूनाइटेड नेशन इंटरिम फोर्स इन लेबनान ने बताया है कि गोलीबारी की घटना में उनका एक सैनिक चोटिल हो गया है.

लेबनान-इजरायल बॉर्डर पर 2 तरह की शांति सेना तैनात हैं. इनमें से एक का नाम ‘यूनाइटेड नेशन इंटरिम फोर्स इन लेबनान’ यानि यूएनआईएफआईएल है वहीं दूसरी को यूनाइटेड नेशन डिसइंगेजमेंट ऑब्जर्वर फोर्स’ नाम से जाना जाता है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने लेबनान में तैनात संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (यूएनआईएफआईएल) की ओर से जारी बयान के हवाले से इसकी जानकारी दी. जिसमें बताया गया है कि एक शांति सैनिक कल रात नकौरा स्थित यूएनआईएफआईएल मुख्यालय में घायल हो गया.

इसमें बताया गया, “सैनिक को इलाज के लिए नकौरा के मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब उसकी हालत स्थिर है.गोलीबारी के कारण रामीह शहर स्थित संयुक्त राष्ट्र स्थल की इमारतों को नुकसान पहुंचा है.”

इस बयान में ये नहीं बताया है कि हमलों के पीछे कौन था.

बयान में अपील की कि, सभी पक्ष संयुक्त राष्ट्र कर्मियों और प्रतिष्ठानों को नुकसान न पहुंचाएं. साथ ही कहा कि वो इन इलाकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने अपने दायित्वों का निर्वहन करें.

एक बयान में कहा गया कि नकौरा स्थित मुख्यालय पर 48 घंटों में दूसरी बार विस्फोट हुआ. तब निगरानी टावर के पास हुए दो विस्फोटों में दो शांति सैनिक घायल हो गए थे.

इसमें कहा गया है कि इजरायली तोपों से दागे गए गोलों से लैबौनेह में ब्लू लाइन (यह लेबनान को इजराइल और गोलान हाइट्स से अलग करती है) के पास हमारे संयुक्त राष्ट्र स्थल की कई दीवारें ढह गईं.

अक्टूबर के आरंभ से ही इजरायली सेना दक्षिणी लेबनान सीमा के निकट हिजबुल्लाह के ठिकानों पर जमीनी कार्रवाई कर रही है. साथ ही बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर हवाई हमले और गोलाबारी भी तेज कर दी है.

-

एमकेएस/