किंशासा, 14 नवंबर . वर्तमान समय में एमपॉक्स महामारी का केंद्र बन चुके कांगो के स्वास्थ्य मंत्री रोजर काम्बा ने कहा है कि देश में टीकाकरण का एक नया दौर शुरू किया जाएगा.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कांगो ने लगभग 51,000 लोगों को टीके लगाए हैं. इस साल की शुरुआत से एमपॉक्स से देश में 1,100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्री ने यहां एक प्रेस ब्रीफिंग में टीकाकरण की तारीख बताए बिना कहा, “इन लोगों को अब दूसरी खुराक लेनी होगी.”
काम्बा ने कहा कि कांगो के पास वैक्सीन की करीब दो लाख खुराकें हैं और उम्मीद है कि इस गुरुवार को एक लाख अतिरिक्त खुराकें मिलेंगी.
देश का लक्ष्य 35 लाख खुराकों का उपयोग करके कुल 25 लाख लोगों को टीका लगाना है.
इस साल की शुरुआत से अब तक 42,912 संदिग्ध मामले सामने आए हैं, जिनमें 9,456 की पुष्टि हुई है और 1,132 लोगों की मौत हो चुकी है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, मध्य अफ्रीकी देश में देरी से निदान और कई स्वास्थ्य क्षेत्रों में उपचार की सीमित पहुंच के कारण मृत्यु दर अधिक है.
एमपॉक्स को मंकीपॉक्स के नाम से भी जाना जाता है. मंकीपॉक्स वायरस के कारण होने वाला एक संक्रामक रोग है. यह बुखार, सूजे हुए लिम्फ नोड्स, गले में खराश, मांसपेशियों में दर्द, त्वचा पर लाल चकत्ते और पीठ दर्द जैसे लक्षणों के साथ निकट संपर्क से फैलता है.
–
एकेएस/एकेजे