नई दिल्ली, 27 अप्रैल . उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शुक्रवार को एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. नाबालिग आरोपी का महिला की नाबालिग बेटी से अफेयर चल रहा था. आरोपी और महिला दोनों एक ही इलाके में रहते थे.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. महिला ने आरोपी के साथ अपनी बेटी के रिश्ते का विरोध किया था. इस विरोध से गुस्साए आरोपी ने अपने दो दोस्तों के साथ पिस्तौल खरीदी और वारदात को अंजाम दिया.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि आरोपी ने अपराध करने से एक दिन पहले अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर पिस्टल और गोलियों की फोटो लगाई थी.
पीड़िता की पहचान सरिता शर्मा के रूप में हुई है. उसे जहांगीरपुरी में उसके घर के अंदर गोली मार दी गई.
आरोपी नाबालिग की पहचान कर ली गई है और वह फरार है.
पुलिस के मुताबिक मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं.
मृतका के परिजनों ने बताया कि सरिता की बेटी को नाबालिग आरोपी परेशान करता था. महिला ने उसकी इस हरकत का विरोध किया, जिसके बाद वह गुस्से में आ गया और उसने महिला को गोली मार दी.
महिला को उसके परिवार वाले बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पीकेटी/