गाजियाबाद: मुरादनगर के शोरूम में लगी भीषण आग, वाहन हुए खाक

गाजियाबाद, 1 नवंबर . गाजियाबाद में मुरादनगर के गणपति हाईटेक डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया. इस अग्निकांड में शोरूम के साथ-साथ उसमें रखे वाहन भी जलकर राख हो गए. हालांकि, किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.

फायर विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, Saturday को शाम लगभग 5 बजकर 13 मिनट पर फायर स्टेशन मोदीनगर को सूचना मिली कि गणपति हाईटेक डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड, विजय मंडी कस्बा रोड, मुरादनगर में आग लगी हुई है. सूचना मिलते ही फायर स्टेशन प्रभारी के नेतृत्व में दो फायर टैंकरों सहित पूरी यूनिट मौके के लिए रवाना हुई.

घटना स्‍थल पर दमकलकर्मियों ने देखा कि आग शोरूम के भूतल पर लगी थी और तेजी से फैलते हुए प्रथम तल और ऊपर के हिस्सों तक पहुंच गई थी. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. तत्काल फायर यूनिट ने एक होज पाइप लाइन लगाकर आग बुझाने का कार्य प्रारंभ किया.

आग की विकरालता को देखते हुए तत्काल सहायता के लिए एक फायर टैंकर फायर स्टेशन वैशाली और एक अन्य टैंकर फायर स्टेशन कोतवाली से बुलाया गया. तीनों स्थानों से आई टीमों ने समन्वय के साथ आग बुझाने का कार्य किया. फायर स्टेशन मोदीनगर प्रभारी के नेतृत्व में दमकलकर्मियों ने आग पर पूर्ण नियंत्रण पाया.

आग बुझाने के दौरान किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली, लेकिन आर्थिक नुकसान काफी अधिक बताया जा रहा है. इस भीषण अग्निकांड में तीन स्कूटी और एक बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई, वहीं शोरूम के अंदर रखे कई इलेक्ट्रॉनिक सामान और फर्नीचर भी नष्ट हो गए. आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान के अनुसार शॉर्ट सर्किट इसकी वजह हो सकती है.

फायर विभाग के अनुसार, यदि सूचना समय पर न मिलती तो आग आसपास की अन्य दुकानों और मकानों तक फैल सकती थी. समय रहते पहुंचे दमकल कर्मियों की तत्परता ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया.

पीकेटी/एएसएच