जैसलमेर से जोधपुर जा रही निजी बस में लगी भीषण आग, यात्री झुलसे

जैसलमेर, 14 अक्टूबर . जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी बस में Tuesday शाम अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें 10 से 12 यात्रियों के झुलसने की खबर है. बस में करीब 50 लोग सवार थे. हादसा उस समय हुआ, जब बस जैसलमेर से कुछ ही दूरी तय कर चुकी थी.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस के पिछले हिस्से में अचानक आग की लपटें उठीं और देखते ही देखते पूरी बस धूं-धूं कर जलने लगी. हादसे के दौरान बस में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई. आगे की सीटों पर बैठे कुछ यात्री किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन पीछे की सीटों पर बैठे यात्री आग की चपेट में आ गए. आग इतनी तेजी से फैली कि कई यात्रियों को निकलने का मौका तक नहीं मिला. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.

घायलों को तुरंत राजकीय जवाहिर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. झुलसे हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. अस्पताल परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई है, जिसमें मरीजों के परिजन और स्थानीय लोग शामिल हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी Police बल तैनात किया गया है.

जैसलमेर Police और प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण तकनीकी खराबी हो सकता है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. Police ने बस चालक और परिचालक से पूछताछ शुरू की है.

स्थानीय प्रशासन ने घायलों के इलाज के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने का आश्वासन दिया है. वहीं प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है.

घटना के बाद जैसलमेर-जोधपुर मार्ग पर यातायात भी प्रभावित हुआ है. Police और प्रशासन स्थिति को सामान्य करने में जुटे हैं.

एकेएस/वीसी