नर्मदापुरम, 1 दिसंबर . मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा के जेल रोड पर अज्ञात कारणों से एक घर में आग लग गई.
जब घर में आग लगी उस वक्त घर के सभी लोग परिवार की ही शादी में गए हुए थे. जब घर से धुआं निकलता दिखाई दिया तो आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. आग की लपटें इतनी तेज थी की बराबर में बने मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई.
आसपास के लोगों ने इसकी फायर बिग्रेड को सूचना दी. आग इतनी तेजी से बढ़ रही थी की जब तक फायर बिग्रेड पहुंची तब तक घर के ऊपर का अधिकांश हिस्सा आग की चपेट में आ गया था. आसपास के लोगों ने पानी के टेंकर से आग बुझाने का प्रयास किया परन्तु आग नहीं बुझ पाई.
मिली जानकारी के मुताबिक राजू दुर्गा प्रसाद राठौड़ के परिवार में शादी थी और घर के सभी लोग शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए गए थे तभी अचानक घर में आग लग गई. आग से कितना नुकसान हुआ है ये तो आग बुझने के बाद ही पता चल पाएगा.
आग की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी लेकिन परिवार के लोग शादी में व्यस्त होने के कारण समय पर घर में नहीं थे, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. आग के कारण घर का सामान जलकर राख हो गया और संपत्ति का बड़ा नुकसान हुआ. इस घटना के बाद, स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग मौके पर पहुंच गए हैं और आग पर काबू पाया गया है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
–
एकेएस/एएस