शंघाई की सुपरमार्केट में एक शख्स ने चाकू से किया लोगों पर हमला, 3 की मौत, 15 घायल

शंघाई, 1 अक्टूबर . चीन की आर्थिक राजधानी शंघाई में सोमवार को एक सुपरमार्केट में चाकू से किए गए हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए. स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

पुलिस को रात 9:47 बजे घटना की सूचना मिली. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, लिन नाम के हमलावर, को पुलिस के पहुंचने के बाद मौके पर ही पकड़ लिया गया.

18 घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया. इनमें से तीन की इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले की जांच चल रही है.

यह हमला चीन के सात दिवसीय राष्ट्रीय दिवस की छुट्टी की पूर्व संध्या पर हुआ.

हाल में कई चीनी शहरों में चाकू से किए जाने वाले अपराधों में बढ़ोतरी देखी गई है.

पिछले महीने, चीन के शेनझेन में स्कूल जाते वक्त एक 10 वर्षीय जापान के लड़के पर चाकू से हमला किया गया. बाद में गंभीर चोटों के कारण लड़के की मौत हो गई. इस दुखद घटना ने पूरे जापान को झकझोर कर रख दिया. इससे पहले से ही तनावपूर्ण टोक्यो-बीजिंग संबंध और भी खराब हो गए.

गुआंगजो में जापान के महावाणिज्यदूत योशिको किजिमा ने कहा कि लड़के को उसकी मां की मौजूदगी में पेट में चाकू घोंपा गया.

जापानी विदेश मंत्री योको कामिकावा ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे एक स्कूली लड़के के खिलाफ ‘घृणित’ कृत्य बताया. उन्होंने बीजिंग से जापानी नागरिकों की सुरक्षा की गारंटी के लिए सभी जरूरी कदम उठाने की अपील की.

जून में इसी तरह की एक घटना में शंघाई के पास सूजौ में चाकू से हमला हुआ, जिसमें एक जापानी मां और उसका बच्चा घायल हो गए. इस दौरान हमलावर को रोकने की कोशिश करते समय एक चीनी महिला की जान चली गई.

इस साल 24 मई को मध्य चीन के हुबेई प्रांत में चाकू से किए गए हमले में आठ लोग मारे गए और एक घायल हो गया. हमलावर, लू नामक एक 53 वर्षीय शख्स था जो कथित तौर पर मानसिक बीमारी से पीड़ित था.

21 मई को मध्य चीन के हुनान प्रांत के चेनझोउ शहर के एक पार्क में चाकू से किए गए हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने 35 वर्षीय हुआंग नामक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

एमके/