त्रिची (तमिलनाडु), 27 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi के तमिलनाडु दौरे के दौरान Sunday को त्रिची शहर में जबरदस्त उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला. Prime Minister मोदी के रोड शो से पहले लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. पूरा शहर एक उत्सव स्थल में तब्दील हो गया है.
Prime Minister Narendra Modi का रोड शो कॉरपोरेशन ऑफिस रोड, टीवीएस टोलगेट और सुब्बरामपुरम मार्ग से होकर गुजरेगा. इन रास्तों को भाजपा और उसके गठबंधन दलों के झंडों, पोस्टरों और बैनरों से सजाया गया था. ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक संगीत की धुनों ने त्रिची की सड़कों को जश्न के रंग में रंग दिया. आम जनता, महिलाएं, युवा और बुजुर्ग, सभी Prime Minister मोदी की एक झलक पाने को उत्सुक नजर आ रहे हैं.
पीएम मोदी दोपहर 12 बजे गंगईकोंडा चोलपुरम (जिला अरियालुर) पहुंचेगे, जहां वे प्रसिद्ध आड़ी तिरुवथिरा उत्सव में भाग लेने वाले हैं. यहां भी हजारों की संख्या में लोग उनका स्वागत करने के लिए इकट्ठे हुए हैं. Prime Minister मोदी का पारंपरिक तमिल ढोल-वाद्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा.
त्रिची जिले के भाजपा सचिव रविकुमार ने कहा कि तमिलनाडु के लोग Prime Minister Narendra Modi के स्वागत के लिए उत्सुक हैं. वे न केवल देश के, बल्कि वैश्विक स्तर पर हमारे तमिल गौरव को सम्मान दिला रहे हैं. वे पहले Prime Minister हैं जिन्होंने एक नौसेना पोत का नाम ‘राजेंद्र चोल’ के नाम पर रखा. यह हमारे इतिहास और परंपरा के लिए अत्यंत गर्व की बात है.
उन्होंने आगे कहा, “राजेंद्र चोल वह सम्राट थे जिन्होंने दुनिया की पहली संगठित नौसेना बनाई थी. पहले जहां लोग केवल मराठा शासकों की बात करते थे, वहीं अब Prime Minister मोदी ने दुनिया का ध्यान चोल साम्राज्य की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक वैभव की ओर आकर्षित किया है. हम Prime Minister के चरणों में नमन करते हैं, जो संयुक्त राष्ट्र से लेकर अन्य वैश्विक मंचों तक तमिल संस्कृति की गूंज पहुंचा रहे हैं.”
–
पीएसके/केआर