रत्नागिरी, 5 सितंबर . महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में Mumbai -गोवा राजमार्ग पर राजापुर टोल प्लाजा के पास Friday को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
पूरी घटना Friday दोपहर करीब 12:15 बजे Mumbai -गोवा राजमार्ग पर रत्नागिरी के राजापुर में हाटीवाले टोल प्लाजा के पास हुई. इस भीषण दुर्घटना में एक महिंद्रा मराजो कार सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार में मौजूद एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले मृतक की पहचान Mumbai के मलाड पश्चिम निवासी राजेश शेखर नायडू (34) के रूप में हुई है. सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई. उन्हें तत्काल राजापुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
वहीं, घायलों में तृशांत सुरेश शेलार (32), कुणाल शिवाजी सालुंखे (39), हर्षदा कुणाल सालुंखे (28) और दो अन्य शामिल हैं, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. पुलिस के अनुसार, दुर्घटना का कारण प्रारंभिक रूप से कार चालक का नियंत्रण खो देना माना जा रहा है.
हादसे की सूचना मिलते ही राजापुर पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि Mumbai -गोवा राजमार्ग पर इस तरह की दुर्घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, जिसके कारण इस मार्ग की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं.
–
एससीएच/एएस