जापान : टोक्यो में एक गो-कार्ट ऑपरेटर पर पर्यटकों को ‘बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने’ देने का आरोप

टोक्यो, 12 अक्टूबर . जापान में पुलिस ने टोक्यो के एक रेंटल गो-कार्ट व्यवसाय के प्रबंधक के खिलाफ वैध ड्राइविंग लाइसेंस के बिना विदेशी पर्यटकों को सार्वजनिक सड़कों पर गो-कार्ट चलाने की अनुमति देने का मामला अभियोजकों को दे दिया है. यह जानकारी जापान की स्थानीय मीडिया ने दी.

जापान की प्रमुख समाचार एजेंसी क्योदो न्यूज ने शुक्रवार को जांच सूत्रों के हवाले से बताया कि मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग द्वारा 3 सितंबर को हिरासत में लिए बिना ही मामले को रेफर कर दिया गया, क्योंकि उनका मानना ​​था कि 40 वर्षीय मैनेजर का यह निर्णय गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकता है, इसलिए उसके खिलाफ अभियोग चलाया जाना चाहिए.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रिपोर्ट के हवाले से बताया कि इस कार्रवाई में आरोप लगाया गया है कि टोक्यो के ओटा वार्ड स्थित कंपनी के प्रबंधक ने अप्रैल में दो विदेशी पर्यटकों को गो-कार्ट किराए पर दिए, जिनके पास वैध अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस नहीं थे, तथा उन्हें सार्वजनिक सड़कों पर वाहन चलाने की अनुमति भी दे दी.

इनमें से एक पर्यटक ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ी से अपनी गो-कार्ट टकरा दी. जिसकी वजह से संपत्ति का नुकसान हुआ. इस दुर्घटना के बाद पता चला कि वह व्यक्ति बिना लाइसेंस के गाड़ी चला रहा था. पुलिस ने उस शख्स को बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने के संदेह में मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.

अभियोग के लिए विशेष अनुरोध के साथ मामला अभियोजकों के कार्यालय को भेज दिया गया.

बता दें कि जापान के सड़क यातायात कानून के तहत, गो-कार्ट को सामान्य ऑटोमोबाइल के रूप में वर्गीकृत किया गया है, जिसके संचालन के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता होती है. जापान में ड्राइविंग के लिए केवल जिनेवा कन्वेंशन के तहत किसी देश द्वारा जारी किए गए अंतरराष्ट्रीय ड्राइवर लाइसेंस ही मान्य हैं.

इस कंपनी ने जापान में 2023 में अपने कारोबार की शुरुआत की थी. उसके बाद कंपनी से लगभग 3,300 लोगों ने गो-कार्ट किराए पर लिए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके किराये के रिकॉर्ड से पता चलता है कि लगभग 50 लोगों ने बिना उचित ड्राइविंग लाइसेंस के यह गो-कार्ट चलाए हैं.

पीएसएम/जीकेटी