
Bhopal , 31 अक्टूबर . Madhya Pradesh एक नवंबर यानी Saturday को अपना 70वां स्थापना दिवस मनाएगा. इस मौके पर Bhopal में आयोजित अभ्युदय Madhya Pradesh का शुभारंभ होगा, जिसमें समृद्ध, विकसित और सशक्त Madhya Pradesh की झलक दिखेगी. बताया गया है कि तीन दिवसीय इस उत्सव का शुभारंग Chief Minister मोहन यादव करेंगे.
मुख्य समारोह Bhopal के लाल परेड ग्राउंड में होगा, जबकि जिला स्तर पर भी कार्यक्रम होंगे. इस मौके पर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू, India के विधि और न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल, और पर्यटन, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी.
Monday तक चलने वाले इस उत्सव में गीत, संगीत, नृत्य, कला, शिल्प कला, छायाचित्र, सांस्कृतिक यात्रा, ड्रोन शो, आतिशबाजी आदि गतिविधियों के माध्यम से Madhya Pradesh की विरासत और विकास के रंग देखने मिलेंगे. इस आयोजन में प्रदेश के 500 कलाकार विशेष प्रस्तुति के रूप में भगवान श्रीकृष्ण की जीवन यात्रा को विश्ववंद समवेत प्रस्तुति में सांगीतिक रूप में प्रस्तुत करेंगे. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अलावा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के माध्यम से विरासत से विकास पर आधारित एक भव्य ड्रोन शो की प्रस्तुति भी दी जाएगी, जिसमें 2000 ड्रोन के माध्यम से अब तक का सबसे बड़ा विजुअल उत्सव होगा.
आसमान में विकसित Madhya Pradesh को नए और आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा. इसके बाद सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक जुबिन नौटियाल एवं ग्रुप Mumbai द्वारा गीत-संगीत की प्रस्तुतियां दी जाएंगी. इसके अलावा भव्य आतिशबाजी का नजारा भी प्रदेशवासी देख सकेंगे. एकनवंबर कोर अभ्युदय Madhya Pradesh कार्यक्रम से पहले प्रातः 11 बजे से लाल परेड ग्राउंड, Bhopal में आयोजित विभिन्न प्रदर्शनियों का शुभारंभ Chief Minister यादव करेंगे.
अभ्युदय Madhya Pradesh के अंतर्गत लाल परेड ग्राउंड में प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक विविध अनुषांगिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. इनमें विभिन्न प्रदर्शनियां प्रमुख आकर्षण होंगी, जिनमें विकसित Madhya Pradesh 2047, Madhya Pradesh के गौरव विक्रमादित्य और अयोध्या, विक्रमादित्य की मुद्राएं और सिक्के, आर्ष भारत, India विक्रम, Madhya Pradesh की बावड़ियां, Madhya Pradesh की पारंपरिक कला, Madhya Pradesh में विरासत सेविकास, और Madhya Pradesh के मंदिर देवलोक सम्मिलित हैं.
इसके साथ ही एक जिला-एक उत्पाद के अंतर्गत शिल्प मेला प्रदर्शन सह विक्रय एवं स्वाद देशज व्यंजन मेला का आयोजन भी किया जाएगा. इसके अलावा दो व तीन नवंबर, 2025 को दोपहर तीन बजे से Madhya Pradesh के जनजातीय एवं लोक नृत्य प्रस्तुतियां भी संयोजित की जा रही हैं. इसके अंतर्गत करमा, परधौनी, भगोरिया, गुन्नूरसाही, घसियाबाजा, भडम, बधाई, गणगौर, मोनिया एवं अहिराई सहित कई नृत्य प्रस्तुतियां होंगी.
–
एसएनपी/डीकेपी
