जबलपुर, 31 दिसंबर . कलेक्टर (Collector) कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत 199 व्यक्तियों से 20 हजार 050 रुपए का जुर्माना वसूला गया है. इसमें पुलिस (Police) द्वारा 144 व्यक्तियों से 14 हजार 600 रुपये तथा नगर निगम द्वारा 55 व्यक्तियों से 5 हजार 450 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है.
Please share this news