Thursday , 30 March 2023

एक तरफा प्यार का मामला; युवती की स्कूटी में लगवा दिया GPS वो जहां जाती, युवक पहले पहुंच जाता

सूरत . एक तरफा प्यार का एक अलग ही मामला सामने आया, यहां युवती को परेशान करने युवक ने उसकी स्कूटी में ही जीपीएस ट्रैकर डिवाइस लगवा दिया. कॉलेज की युवती से प्रेम संबंध बनाने के लिए युवक उसे परेशान कर रहा था. युवती जहां-जहां जाती आरोपी उसके पीछे आ जाता था.

पुलिस ने बताया कि कतारगाम में रहने वाली 19 वर्षीय युवती कॉलेज के सेकंड ईयर में पढ़ाई कर रही है. सोशल मीडिया उसकी दोस्ती निकुंज नाम के लड़के से हुई. निकुंज सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ बात करते थे. निकुंज ने युवती को प्रेम संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया तो उसने मना कर दिया. जिसके बाद वह धमकी देने लगा. मेरे साथ संबंध नहीं रखेगी तो मैं तेरे वीडियो को वायरल कर दूंगा. तेरा जीना हराम कर दूंगा.

इसके अलावा युवक 1 दिन में 100 से लेकर 200 बार फोन करता था और युवती जहां-जहां जाती थी, उसका पीछा करता था. जब एक दिन युवती ने अपनी स्कूटर सर्विसिंग के लिए दी तो बोनट में जीपीएस ट्रैकर डिवाइस लगा होने का खुलासा हुआ. परेशान होकर युवती ने कतारगाम पुलिस थाने में शिकायत की. जिसके आधार पर पुलिस ने निकुंज नवीन पटेल के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है.

Check Also

शादी के तीसरे दिन नकदी व जेवर लूटकर भागी नवविवाहिता

शामलाजी . अरवल्ली जिले के मोडासा शहर में शादी के तीसरे दिन नकदी-जेवर लूटकर दुल्हन …