ग्वालियर, 8 सितंबर . Madhya Pradesh के ग्वालियर के हीरा भूमिया मंदिर की सीढ़ियों पर एक युवक का लहूलुहान शव Monday की सुबह मिला. आशंका है कि उसकी हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया गया है कि शहर के शिंदे की छावनी क्षेत्र के लक्ष्मण तलैया इलाके में स्थित है हीरा भूमिया का मंदिर.
इस मंदिर की सीढ़ियों पर Monday की सुबह एक व्यक्ति लहूलुहान हालत में मिला. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई और बाद में उनकी मौत की बात सामने आई. पुलिस ने जब जांच पड़ताल के साथ मृतक के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह लक्ष्मण तलैया क्षेत्र में रहने वाले आनंद पाल हैं. पुलिस की सूचना पर आनंद के परिजन भी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने बताया कि आनंद देर रात तक अपने दोस्तों के साथ था और उन्होंने शराब भी पी थी.
संभवत शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में आनंद की चाकुओं से गोदकर हत्या की गई है. मौके पर पहुंचे सीएसपी कृष्ण पाल सिंह का कहना है कि सूचना मिली थी कि शिंदे की छावनी के लक्ष्मण तलैया इलाके में हीरा भूमिया मंदिर की सीढ़ियों पर एक युवक का शव पड़ा है. मृतक की पहचान आनंदपाल के रूप में हुई है. मौके पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है. इलाके के सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस खंगाल रही है.
आरोपी की भी पुलिस तलाश कर रही है. परिजनों के भी बयान लिए जा रहे हैं. मृतक के रिश्तेदार श्याम बघेल ने बताया है कि आनंद पाल परिवार से अलग रहता था और Sunday की रात को वह अपने एक दोस्त के पास गया था, जहां शराब पी और उसके बाद दोनों में विवाद हुआ.
इसी दौरान आनंद को चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. आनंद पर चोरी, मारपीट आदि के प्रकरण भी दर्ज हैं. पुलिस ने बताया है कि मृतक के शव के पास कुछ पैसे भी पड़े मिले हैं. हत्या कैसे हुई और क्यों हुई, यह जांच का विषय है. पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करेगी. पुलिस को यह भी पता चला है कि आनंद अपने एक दोस्त के यहां रात लगभग एक बजे पैसे मांगने गया था, इसलिए इस बात की आशंका है कि उसके बाद ही उसकी हत्या की गई है.
–
एसएनपी/एएस