पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर रची थी साजिश, धमकी देने वाले युवक ने खोले राज 

पूर्णिया, 3 दिसंबर ( ). बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को कथित तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा लगातार जान मारने की धमकी देने वाले मामले का पुलिस ने मंगलवार को पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि सांसद के सहयोगियों ने ही सुरक्षा लेने को लेकर साजिश रची थी.

दरअसल, पुलिस ने सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सका. पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में बताया कि इस मामले के आरोपी रामबाबू राय को भोजपुर से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने धमकी दी थी कि पप्पू यादव लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांग लें, नहीं तो उनकी हत्या कर दी जाएगी.

पुलिस अधीक्षक ने बताया, “हम लोगों ने जांच की तो पता चला कि यह व्यक्ति भोजपुर जिले का रहने वाला है. उसे पकड़ने के बाद पूछताछ के लिए पूर्णिया लाया गया. पूछताछ में कोई भी लिंक लॉरेंस बिश्नोई से नहीं पाया गया.”

आरोपी ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि पप्पू यादव को सुरक्षा दिलाने के लिए सांसद के लोगों ने ही पैसे का प्रलोभन देकर आरोपी से वीडियो शूट कराया था.

पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि आरोपी रामबाबू राय पूर्व में जन अधिकार पार्टी का सदस्य रह चुका है. सांसद पप्पू यादव उसके गांव भी गए थे और सांसद के साथ आरोपी का फोटो भी है.

एसपी ने बताया कि युवक को वीडियो शूट करने के लिए 2 लाख का ऑफर दिया गया था और 2 हजार रुपये एडवांस भी दिया गया था. पुलिस ने युवक के पास से दो वीडियो बरामद किए हैं, जो एक माह पूर्व ही शूट किया गया था, जिसे समय के हिसाब से इस्तेमाल करना था.

उन्होंने बताया कि आरोपी युवक की ओर से जिन लोगों का नाम दिया गया है, उसकी जांच की जा रही है. सहयोगियों का नाम लेना अभी उचित नहीं है. युवक को लालच दिया गया था कि भोजपुर जिले में ही पार्टी का नेता बना दिया जाएगा.

एमएनपी/एबीएम