Wednesday , 29 March 2023

युवती और साथियों के खिलाफ लूटपाट का मामला दर्ज

उदयपुर (Udaipur). सविना थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक युवती और उसके साथियों के खिलाफ उसके साथ मारपीट कर लूटपाट का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस (Police) के अनुसार ईश्वर पुत्र सवा मीणा निवासी घडिय़ा कोडियात नाई ने मामला दर्ज करवाया कि अपने ही समाज की एक युवती रीना मीणा निवासी पडूणा ने उसे फोन कर सविना पुलिया पर बुलाया. वह बाइक लेकर गया था. जहां युवती खड़ी थी, उसने बाइक रोकी इसी दौरान 7-8 युवक आए और मारपीट शुरू कर दी. आरोपी उसके पास से 2500 रुपए नकद, फोन और बाइक लूटकर ले गए. पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Check Also

जिले में नहीं हुए तारबंदी योजना के टारगेट पूरे:एक लाख 92 हजार में से एक लाख दस हजार मीटर हुई तारबंदी

सवाईमाधोपुर जिले में तारबंदी योजना के टारगेट पूरे नहीं हो सके है. जिले को एक …