New Delhi, 23 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi की असाधारण जिंदगी और Political सफर पर लिखी गई बायोग्राफी की लिस्ट में ‘मोदीज मिशन’ नाम की एक नई किताब भी शामिल होने वाली है. इस किताब को Friday को Mumbai में लॉन्च किया जाएगा.
जाने-माने लेखक बर्जिस देसाई की लिखी यह किताब, वडनगर में एक साधारण बचपन से लेकर Prime Minister ऑफिस (पीएमओ) तक पीएम मोदी के असाधारण सफर के बारे में है.
Maharashtra के Governor आचार्य देवव्रत Friday को किताब को रिलीज करेंगे. इस इवेंट में Chief Minister देवेंद्र फडणवीस के अलावा कई जाने-माने लोग भी शामिल होंगे.
लेखक के मुताबिक, ”’मोदीज मिशन’ कोई बायोग्राफी नहीं, बल्कि आइडिया की कहानी है. किताब में उन्होंने Prime Minister Narendra Modi की बड़ी मुश्किलों और अनगिनत चुनौतियों के बावजूद देश को जगाने वाले एक जरिया के तौर पर उभरने पर बात की है.”
इस किताब में पीएम मोदी के बचपन और जवानी के शुरुआती अनुभवों के बारे में बताया गया है, जिसने उनकी सामाजिक-आर्थिक सोच और गवर्नेंस को लेकर उनके नजरिए को बनाया है. यह किताब उन झूठों को ‘बेनकाब’ करने की कोशिश करती है, जो इंटेलेक्चुअल एलीट के एक हिस्से ने गवर्नेंस को ‘पटरी से उतारने’ के लिए पीएम मोदी के बारे में फैलाए हैं.
यह किताब India के सांस्कृतिक गर्व को मजबूत करने और एक अच्छा वेलफेयर स्टेट बनाने के लिए पीएम मोदी की लगातार कोशिशों का एक पूरा लेकिन आसान ब्यौरा भी देती है.
यह इस बात पर भी रोशनी डालती है कि कैसे पीएम मोदी की लीडरशिप ने India की समग्र एकाग्रता को बढ़ाया और पारदर्शी, परिणाम से जुड़े शासन को पक्का किया. भारतीय अर्थव्यवस्था के फॉर्मलाइजेशन से लेकर आर्टिकल 370 को हटाने तक, यह किताब पीएम मोदी के बड़े फैसले लेने के तरीकों को बताती है.
बर्जिस देसाई Mumbai के एक वकील और लेखक हैं. उन्होंने कई किताबें लिखी हैं, जिनमें पारसी कल्चर पर बहुत पसंद की गई किताबें, ‘ओह! दोज पारसीज’ और ‘द बावाजी’ शामिल हैं. ‘मोदीज मिशन’ किताब के पब्लिशर रूपा पब्लिकेशन्स हैं.
किताब की पहले से तारीफ करते हुए, देश के जाने-माने इंडस्ट्रियलिस्ट आनंद महिंद्रा ने कहा, ”Prime Minister Narendra Modi 21वीं सदी के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले लीडर्स में से एक हैं. यह किताब बताती है कि कैसे उन्होंने बिना थके India को दुनिया में ऊपर उठाने की कोशिश की है.”
–
एसके/एबीएम