सीबीआई ने सीपीडब्ल्यूडी के कार्यकारी और सहायक इंजीनियर को रिश्वतखोरी में पकड़ा, 55 लाख रुपए नकद बरामद

New Delhi, 12 अगस्त . केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 11 अगस्त को बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के कार्यकारी और सहायक इंजीनियर सहित 4 लोगों को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.

इस गिरफ्तारी में कार्यकारी अभियंता (सिविल), (आरके पुरम, New Delhi) और सहायक अभियंता (सिविल), (चाणक्यपुरी, New Delhi) के अलावा दो अन्य लोग शामिल हैं. गिरफ्तार अन्य दो लोग निजी कंपनी से जुड़े थे.

सीबीआई के मुताबिक, ये गिरफ्तारी उस समय हुई जब आरोपियों के बीच 6 लाख रुपए की रिश्वत का लेन-देन हो रहा था. जांच एजेंसी ने उसी दिन 12 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिनमें चार गिरफ्तार आरोपी भी शामिल हैं.

आरोप है कि सीपीडब्ल्यूडी के इन अधिकारियों ने एक निजी कंपनी से जुड़े लोगों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार किया. यह भ्रष्टाचार कंपनी द्वारा जमा बिलों को मंजूरी देने के बदले रिश्वत लेने के रूप में किया जा रहा था.

सूचना मिली थी कि 11 अगस्त को निजी व्यक्ति आरोपी कार्यकारी अभियंता को 6 लाख रुपए रिश्वत देने वाला है. इसके बाद सीबीआई ने रंगे हाथ दोनों को रिश्वत की रकम के साथ पकड़ लिया. इसी मामले में एक अन्य निजी व्यक्ति और आरोपी सहायक अभियंता को भी गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तारियों के बाद सीबीआई ने First Information Report में नामजद आरोपियों के 10 ठिकानों पर तलाशी ली. इन तलाशी अभियानों के दौरान लगभग 55 लाख रुपए नकद बरामद किए गए, साथ ही कई अहम दस्तावेज भी मिले.

सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. मामले की आगे की जांच जारी है और संभावना है कि आने वाले दिनों में और भी खुलासे होंगे.

वीकेयू/एबीएम