सपा ने पप्पू सिंह चौहान को किया निष्कासित, पार्टी विरोधी गतिविधियों का दिया हवाला

Lucknow, 12 अगस्त . Samajwadi Party ने फतेहपुर की घटना के बाद पप्पू सिंह चौहान को पार्टी से बाहर कर दिया है. Samajwadi Party के फतेहपुर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने पप्पू सिंह चौहान के खिलाफ यह कार्रवाई की. Monday को फतेहपुर में कुछ लोगों ने एक विवादित मकबरे को ध्वस्त किया था. इस घटना में कथित तौर पर पप्पू सिंह चौहान भी शामिल थे.

Samajwadi Party ने यह कहकर पप्पू सिंह चौहान को निष्कासित किया है कि वह पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे. सपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने Samajwadi Party की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्हें पप्पू सिंह चौहान को निष्कासित करने की जानकारी दी. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने लिखा, “पप्पू सिंह चौहान को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.”

फतेहपुर Police के अनुसार, थाना कोतवाली नगर में एकत्रित भीड़ Monday को मकबरा परिसर के अंदर जबरदस्ती घुसी. मठ मंदिर संरक्षण संघर्ष समिति ने मकबरे को मंदिर बताते हुए वहां पूजा-दर्शन के लिए जुलूस निकालने का ऐलान किया था. इस बीच भीड़ ने इस दौरान विवादित मकबरे को तोड़ा. सूचना मिलने पर जिलाधिकारी और एसपी मौके पर पहुंचे थे, जिन्होंने जांच का आश्वासन देते हुए भीड़ को समझा-बुझाकर शांत कराया. जांच के आश्वासन पर भीड़ विवादित मकबरा स्थल से वापस चली गई.

फतेहपुर Police ने बाद में घटना को लेकर 10 नामजद व 150 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी टीमें गठित की गईं. इसी बीच, सामने आया कि Samajwadi Party के नेता पप्पू सिंह चौहान भी आरोपियों में शामिल हैं. कथित वीडियो में पप्पू सिंह चौहान को मकबरे में तोड़फोड़ करने वाले लोगों के साथ देखा गया था.

डीसीएच/डीएससी