New Delhi, 12 अगस्त . एसआईआर मुद्दे पर ‘इंडिया’ ब्लॉक के दल एकजुट नजर आ रहे हैं. वे चुनाव आयोग पर कथित तौर पर वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं. पूर्णिया से निर्दलीय सांसद एवं कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने Tuesday को सरकार पर देश की आत्मा पर हमला करने का आरोप लगाया.
कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने कहा, “लोगों के अधिकार की चोरी करना देश की आत्मा पर हमला है. चुनाव आयोग ने आज के समय में रावण को भी पीछे छोड़ दिया है. आयोग ने वोट की चोरी करके एक व्यक्ति को देश का प्रधानमंत्री बनाया, न कि वे जनता के वोट से प्रधानमंत्री बने. “
उन्होंने कहा, “इतना बड़ा मुद्दा देश के सामने है, लेकिन चुनाव आयोग न डाटा, न वोटर लिस्ट और न सीसीटीवी फुटेज देता है. वो यह भी बताने को तैयार नहीं हैं कि वोटर लिस्ट से किसका नाम काटा गया? वह खुद को हिटलर और चंगेज खां से भी ऊपर समझते हैं. उनसे बेहतर हिटलर था, जो कम से कम दिख रहा था. बिहार से ही हमने देश की रक्षा करने को ठान लिया है.”
पूर्णिया सांसद ने कहा, “आने वाले नए वोटर के अधिकार को छीन वोट चोरी करके डाल दिया गया. न्यू जनरेशन को वोट डालने का मौका ही नहीं मिला, जिसको लेकर पूरे देश में आक्रोश है. राहुल गांधी इस आक्रोश की आवाज बन रहे हैं और उनके साथ ‘इंडिया’ ब्लॉक के नेता भी संघर्ष का रास्ता चुन रहे हैं.”
एसआईआर मुद्दे पर Monday रात ‘इंडिया’ ब्लॉक के सांसदों की बैठक पर उन्होंने कहा, “प्रदर्शन में कोई पार्टी नहीं बल्कि सभी के इमोशन दिख रहे थे. पूरा गठबंधन और 300 सांसद चट्टानी एकता के साथ देश की रक्षा के लिए निकले. पारिवारिक माहौल में सभी एक साथ थे. सभी ने एकजुट होकर प्रदर्शन की बातें की. प्रदर्शन के दौरान हमें धक्का दिया गया, लाठियां चलाई गई, हमने उस पर हमने बात की.”
–
एससीएच/केआर