Lucknow, 12 अगस्त . Samajwadi Party के वरिष्ठ नेता और जसवंत नगर से विधायक शिवपाल यादव ने यूपी के उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि गुंडे, माफिया और दंगाई कौन हैं, यह यूपी की जनता भली-भांति जानती है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य ने Samajwadi Party पर निशाना साधते हुए लिखा था कि गुंडे, माफिया और दंगाई यह सब सैफई परिवार के भाई.
इसे लेकर सपा के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक शिवपाल सिंह यादव ने social media मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि गुंडे, माफिया और दंगाई कौन हैं, यह यूपी की जनता भली-भांति जानती है. उन्होंने आगे लिखा कि बुलडोज़र से कानून का गला घोंटने वाले, किसानों पर लाठियां बरसाने वाले, किसानों की जमीन पर कब्जा करने वाले, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के संरक्षक, ये सब आपके आँगन के ‘भाई’ हैं.
शिवपाल सिंह यादव ने आगे लिखा कि सैफई परिवार ने तो अस्पताल, स्टेडियम, नौकरियां और विश्वविद्यालय दिए… आपके ‘परिवार’ ने क्या दिया? नफ़रत, महंगाई और जंगलराज.
ज्ञात हो कि यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र चल रहा है. मानसून सत्र की शुरुआत से पहले विपक्षी Samajwadi Party, सपा के विधायकों ने Monday को विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और Government विरोधी नारे लगाए. वहीं, सत्र से पहले शिवपाल सिंह यादव ने भी social media पर भाजपा पर बड़ा हमला बोला था.
उन्होंने लिखा कि भाजपा Government अपनी नौ साल की नाकामियों को छुपाने के लिए चार दिन में ही एक दिन चौबीस घंटे का विधानसभा सभा सत्र चलाना चाह रही है. भाजपा Government पूरी तरह से विफल है और अपनी नाकामियों, विफलता और विकास के झूठे एजेंडों को छुपाने के लिए चार दिन का विधानसभा सभा सत्र लेकर आई है. इस सत्र के चार दिन चलने से भी प्रदेश की स्थिति व विकास में कोई सुधार नहीं आयेगा. सिंचाई की उचित व्यवस्था भाजपा Government दे नहीं पाई, बाढ़ को पूरे प्रदेश में रोक नहीं पाई.
–
विकेटी/एएस