अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या 4 लाख पार, गृह मंत्री शाह ने सुरक्षा बलों को दी बधाई

New Delhi, 11 अगस्‍त . इस साल अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या 4 लाख के पार पहुंच गई है. बताया गया कि बालटाल बेस कैंप से श्रद्धालुओं को आगे बढ़ने की अनुमति मिलने के बाद यह आंकड़ा पार हुआ.

इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने social media प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर पोस्‍ट के जरिए यात्रा को सुरक्षित और सुचारु बनाने में योगदान के लिए सुरक्षा बलों को बधाई दी है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने social media प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर पोस्‍ट किया कि भारतीय संस्कृति की अटूट परंपरा और आस्था के प्रतीक पवित्र अमरनाथ जी तीर्थयात्रा में इस वर्ष 4.14 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए. इस यात्रा को सुरक्षित और सुचारू बनाने में योगदान के लिए मैं सभी सुरक्षा बलों, श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड, जम्मू-कश्मीर प्रशासन और स्वयंसेवी संगठनों को बधाई देता हूं. इस पवित्र यात्रा को सफल बनाने में आपका योगदान सराहनीय और अद्वितीय रहा है.

इससे पहले उपGovernor मनोज सिन्हा ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “बाबा अमरनाथ असंभव को भी संभव बनाते हैं. उनके आशीर्वाद से भक्तों ने 4 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है. मैं इस चमत्कार के लिए भगवान शिव को नमन करता हूं और पवित्र यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए एक दिव्य अनुभव बनाने में शामिल सभी लोगों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं.

मनोज सिन्हा श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के चेयरमैन भी हैं.

बता दें कि Thursday सुबह जम्मू स्थित भगवती नगर यात्री निवास से श्रद्धालुओं की आवाजाही स्थगित कर दी गई थी, लेकिन बाद में गंदेरबल जिले के बालटाल आधार शिविर से श्रद्धालुओं को अमरनाथ गुफा की ओर जाने की अनुमति दे दी गई.

एएसएच/डीएससी