प्रधानमंत्री ने पुणे हादसे में लोगों की हुई मौत पर जताया दुख, 2 लाख की राहत राशि की घोषणा की

New Delhi, 11 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi ने Maharashtra के पुणे में एक दुर्घटना में लोगों की हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की. पीएम मोदी ने प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को Prime Minister राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए और घायल लोगों में प्रत्येक को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

Prime Minister कार्यालय ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि मैं Maharashtra के पुणे में एक दुर्घटना में लोगों की हुई मौत से दुखी हूं. इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को Prime Minister राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायल लोगों में प्रत्येक को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

बता दें कि पुणे के खेड़ तालुका में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि यहां कुंडेश्वर दर्शन को जाते समय श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलट गई, जिसमें 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा घायल हो गए.

Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर दुख जताया. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “पिंपरी चिंचवड़ Police आयुक्तालय अंतर्गत कुंडेश्वर में श्रावण Monday के अवसर पर दर्शन के लिए गए श्रद्धालुओं के पिकअप वाहन की दुर्घटना में 7 लोगों की मृत्यु की घटना अत्यंत दुखद है. मैं उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हम उनके परिवारों के दुःख में सहभागी हैं. इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं. राज्य Government मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. इस दुर्घटना में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उनके उपचार की पूरी व्यवस्था की जा रही है, और मैं व्यक्तिगत रूप से Police आयुक्त के संपर्क में हूं.”

डीकेपी/