New Delhi, 11 अगस्त . पूरे देश में Monday को ‘हर घर तिरंगा-देशभक्ति फिल्म महोत्सव’ का भव्य शुभारंभ हुआ. यह तीन दिवसीय महोत्सव (11 से 13 अगस्त) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तत्वावधान में राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इसका उद्देश्य India की स्वतंत्रता, एकता और बलिदान की प्रेरणादायक कहानियों को सिनेमा के माध्यम से जनता तक पहुंचाना है.
यह आयोजन Prime Minister Narendra Modi के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य राष्ट्रीय ध्वज के प्रति नागरिकों के भावनात्मक जुड़ाव को मजबूत करना और देशभक्ति की भावना को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है. महोत्सव में प्रदर्शित फिल्मों के जरिए स्वतंत्रता संग्राम के वीरों के बलिदान और India की सांस्कृतिक विरासत को सलाम किया जाएगा.
दिल्ली के कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री कपिल मिश्रा ने उद्घाटन अवसर पर कहा कि सिनेमा स्वतंत्रता सेनानियों की गाथाओं को अमर करने और पीढ़ियों को प्रेरित करने का सशक्त माध्यम है. वहीं, Mumbai में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने कहा कि यह महोत्सव India के समृद्ध सांस्कृतिक इतिहास को सामने लाने का अवसर है और सिनेमा दर्शकों में गहरा प्रभाव छोड़ता है.
Actress श्रेया पिलगांवकर ने इस पहल को सम्मानजनक बताते हुए कहा, “ये फिल्में हमें हमारे लोगों के साहस और लचीलेपन की याद दिलाती हैं और इन्हें साझा करना बेहद जरूरी है.”
देश के चार शहरों में इसका उद्घाटन किया गया. इनमें दिल्ली, Mumbai , चेन्नई और पुणे शामिल हैं.
दिल्ली: एनएफडीसी-सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में कपिल मिश्रा ने महोत्सव का उद्घाटन किया. इस दौरान मंत्रालय और मीडिया के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
Mumbai : राष्ट्रीय भारतीय सिनेमा संग्रहालय (एनएमआईसी) में संजय जाजू और श्रेया पिलगांवकर की मौजूदगी में कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसमें फिल्मकारों और सिनेमा प्रेमियों ने भाग लिया.
चेन्नई: टैगोर फिल्म सेंटर में निर्देशक वसंत, कोरियोग्राफर कला मास्टर, Actress नमिता और कई सांस्कृतिक हस्तियों ने देशभक्ति पर अपने विचार साझा किए.
पुणे: नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया (एनएफएआई) में स्क्रीनिंग से पहले अन्य शहरों के उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया गया, जिससे एकता और साझा उत्सव की भावना मजबूत हुई.
तीन दिनों तक चलने वाला यह महोत्सव देशभर में दर्शकों को देशभक्ति से ओत-प्रोत सिनेमाई अनुभव प्रदान करेगा.
–
डीएससी/