ढाका, 11 अगस्त . बांग्लादेश के कुस्टिया जिले में Monday को एक स्थानीय पत्रकार पर हथौड़ों, रॉड और ईंटों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. स्थानीय मीडिया के अनुसार, यह घटना मीरपुर उपजिला में हुई, जहां ‘दैनिक आज के सूत्रपात’ के संवाददाता और उपजिला प्रेस क्लब के संयुक्त महासचिव फिरोज अहमद पर हमला किया गया.
यह अगस्त में पत्रकारों पर हमले की चौथी घटना है, जो देश में मीडिया कर्मियों के खिलाफ बढ़ती हिंसा को दर्शाती है.
मीरपुर थाने के प्रभारी मोमिनुल इस्लाम ने बताया कि अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन Police मामले की जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.
पीड़ित के परिवार और स्थानीय लोगों के मुताबिक, कुछ दिन पहले फिरोज और मुख्य आरोपी मिलन के परिवारों में बच्चों के बीच झगड़े को लेकर विवाद हुआ था. Monday सुबह मिलन अपने चार-पांच साथियों के साथ मस्जिद जाते समय फिरोज पर घात लगाकर टूट पड़ा.
गंभीर हालत में स्थानीय लोग उन्हें उपजिला स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उन्हें कुस्टिया जनरल अस्पताल रेफर कर दिया गया. अस्पताल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर हुसैन इमाम ने बताया कि फिरोज के सिर और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं.
यह हमला ऐसे समय हुआ है जब एक दिन पहले ललमनीरहाट जिले में एक स्थानीय पत्रकार और उनकी मां पर भी बदमाशों ने हमला किया था. पीड़ित हेलाल हुसैन कबीर (32), साप्ताहिक ‘आलोरमनि’ के कार्यकारी संपादक हैं.
इसके अलावा, 7 अगस्त को गाजीपुर जिले में एक पत्रकार की सरेआम हत्या कर दी गई थी, जब उन्होंने social media पर स्थानीय दुकानदारों और ठेलेवालों से वसूली का मामला उजागर किया था. इस घटना का वीडियो social media पर वायरल हो गया था.
6 अगस्त को भी गाजीपुर के साहापारा इलाके में एक अन्य पत्रकार अनवर हुसैन सौरव को दिनदहाड़े Police की मौजूदगी में ही वसूलीखोरों ने बुरी तरह पीटा था.
बता दें कि यूनुस Government के तहत बांग्लादेश में पत्रकारों और समाज के अन्य वर्गों पर हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. पिछले महीने, अवामी लीग ने बताया था कि 51 पत्रकारों ने हत्या, यातना और उत्पीड़न की घटनाओं पर गंभीर चिंता जताई है.
–
डीएससी/