गांधीनगर, 11 अगस्त . Gujarat के Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने ऐतिहासिक और पुरातात्विक धरोहर समान वडनगर में राज्य तथा केंद्र Government की महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं के कामकाज की प्रगति का Monday को स्थल पर जाकर निरीक्षण किया.
वडनगर रेलवे स्टेशन के सामने निर्माणाधीन मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्टेशन हब का कार्य तेजी से पूर्ण हो सके, इसके लिए Chief Minister ने संबंधित अधिकारियों को रेलवे तथा राज्य Government के पर्यटन विभाग के बीच इस परियोजना को लेकर उचित को-ऑर्डिनेशन तथा इंटीग्रेशन के आवश्यक निर्देश दिए.
Prime Minister Narendra Modi के विजन के चलते पुरातत्वीय तथा ऐतिहासिक नगरी वडनगर का उत्तरोत्तर विकास हो रहा है, जिसके अंतर्गत यात्रियों तथा पर्यटकों के लिए पर्यटन की सुविधाएं अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से वडनगर रेलवे स्टेशन को शहर के मुख्य दर्शनीय स्थलों के साथ जोड़ने वाला मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्टेशन हब एवं पब्लिक प्लाजा का 17 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण हो रहा है.
इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत पार्किंग, रेस्टिंग एरिया, कैफेटेरिया जैसी सुविधाएं स्थापित की जाएंगी और समग्र परिसर में दो हजार से अधिक पेड़-पौधों लगाए जाने हैं. Chief Minister ने इन सभी कार्यों का भी निरीक्षण किया.
स्वदेश दर्शन योजना के तहत हेरिटेज सर्किट में वडनगर के शर्मिष्ठा तालाब, ताना-रीरी पार्क तथा आसपास के तालाबों, लटेरी वाव (बावड़ी), अंबाजी कोठा तालाब, रेलवे स्टेशन, फोर्ट वॉल आदि का विकास किया जा रहा है. Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने इस हब के निर्माण के लिए किए जा रहे कामकाज की प्रगति का मौके पर जाकर निरीक्षण किया तथा गुणवत्ता संरक्षण के जरूरी सुझाव दिए.
उन्होंने Gujarat पर्यटन निगम द्वारा विकसित किए जा रहे मॉडल ट्रांसपोर्टेशन हब का मौके पर जाकर निरीक्षण किया. पर्यटन तथा देवस्थान विभाग के सचिव डॉ. राजेन्द्र कुमार ने उन्हें परियोजना की प्रगति के संपूर्ण विवरण से अवगत कराया.
इस अवसर पर विधायक केके. पटेल, पर्यटन आयुक्त प्रभव जोशी, Gujarat पवित्र यात्राधाम बोर्ड के सदस्य सचिव रमेश मेरजा, मेहसाणा जिला कलेक्टर एसके. प्रजापति, जिला विकास अधिकारी डॉ. हसरत जैस्मीन और पर्यटन विभाग के अधिकारी आदि मौजूद रहे.
–
एसके/एबीएम