बिहार चुनाव से पहले उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित छह नेताओं की सुरक्षा बढ़ी

पटना, 11 अगस्त . बिहार में इस साल होने वाले चुनाव से पहले सरकार ने छह नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी है. जिन नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई है उनमें उपChief Minister सम्राट चौधरी और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी शामिल हैं.

राज्य सुरक्षा समिति की बैठक में इन नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला बिहार सरकार की तरफ से लिया गया है. जिन नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई है उनमें उपChief Minister सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव, अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह, बाढ़ के विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू और जदयू के एमएलसी नीरज कुमार शामिल हैं.

इसको लेकर गृह विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है. State government की अनुशंसा के आधार पर राज्य सुरक्षा समिति की एक अगस्त को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है. सम्राट चौधरी अब जेड प्लस की सुरक्षा घेरे में रहेंगे. बिहार सरकार ने इन्हें एएसएल सुरक्षा के साथ जेड प्लस की सुरक्षा प्रदान की है.

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा को लेकर पिछले कुछ समय से सवाल उठाए जा रहे थे. अब उनकी भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सरकार ने उनकी सुरक्षा को बढ़ाते हुए जेड श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला लिया है. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी लंबे समय से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे थे. लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कथित धमकी मिलने की बात सामने आने के बाद से ही पप्पू यादव केंद्र और State government से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे थे. इन्हें अब वाई प्लस की सुरक्षा दी गई है.

इसी तरह अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह अब वाई प्लस की सुरक्षा घेरे में रहेंगे जबकि बाढ़ के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू की सुरक्षा भी बढ़ाकर वाई प्लस कर दी गई है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार की सुरक्षा भी सरकार ने बढ़ा दी है. नीरज कुमार अब वाई प्लस सुरक्षा घेरे में रहेंगे.

एमएनपी/एएस