राहुल गांधी पाकिस्तान का एजेंडा चलाते हैं: शिवसेना प्रवक्ता सुशीबेन शाह

मुबई,11 अगस्त . शिवसेना प्रवक्ता सुशीबेन शाह ने वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के ‘ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पांच पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को मार गिराने’ वाले बयान का समर्थन किया है. शिवसेना प्रवक्ता ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पाकिस्तान का एजेंडा चला रहे हैं, और संजय राउत संसद में उनका समर्थन करते हैं.

से बातचीत में शिवसेना प्रवक्ता ने कहा कि एयर चीफ मार्शल के बयान के बाद पूरा विपक्ष चुप है. इंडी अलायंस में शामिल राजनीतिक दलों की ओर से सेना के समर्थन में कोई बयान नहीं दिया है. उनकी चुप्पी बहुत कुछ कहती है, वे केवल पाकिस्तान की बयानबाजी दोहराते हैं, झूठे मुद्दे उठाते हैं और गलत बातें करते हैं. जनता भी जान चुकी है कि विपक्ष सिर्फ पाकिस्तान की बात करता है.

वोट चोरी विवाद पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि राहुल गांधी, कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन को यह बात साफ तौर पर समझ लेनी चाहिए कि वे कर्नाटक और हिमाचल विधानसभा चुनाव का मुद्दा नहीं उठाते हैं क्योंकि वहां पर उन्हें अच्छे वोट मिले. महाराष्ट्र में हार मिली तो वोट चोरी का मुद्दा उठाते हैं. महाराष्ट्र और भारत की जनता इस दोहरे मापदंड को समझ चुकी है.

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के पत्र पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें चिंता नहीं होनी चाहिए कि भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कहां हैं. अगर उन्हें पत्र लिखना है तो देश में कई मुद्दे हैं. कभी वीर सावरकर, अनुच्छेद 370 और रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों पर भी पत्र लिखना चाहिए. जिस अखबार में वह संपादकीय लिखते हैं, महाराष्ट्र के लोगों को पसंद नहीं है और विश्वास भी नहीं है.

राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ बयान पर उन्होंने कहा कि उन्हें चुनाव आयोग से माफी मांगनी चाहिए. प्रेस कॉन्फ्रेंस से कुछ साबित नहीं होता. अगर चुनाव पर आपत्ति है, तो कोर्ट जाएं या चुनाव आयोग में एफिडेविट दर्ज करें.

संघ प्रमुख मोहन भागवत के स्वास्थ्य और गरीबों पर दिए बयान का समर्थन करते हुए शिवसेना नेता ने कहा कि सरकार उनके सुझावों पर विचार करेगी. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में ढाई करोड़ परिवार आयुष्मान भारत-महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के तहत 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा प्राप्त कर रहे हैं, जिसमें निजी अस्पताल भी शामिल हैं. यह योजना एकनाथ शिंदे के Chief Minister काल में शुरू हुई और राज्य की सबसे लोकप्रिय योजनाओं में से एक है.

शिक्षा के क्षेत्र में, उन्होंने Mumbai और पुणे के निगम स्कूलों में सीबीएसई स्तर की अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई की बात कही, लेकिन निजी स्कूलों को फैशन बनने की आलोचना की.

उन्होंने कहा कि Supreme court के फीस संबंधी फैसले का हवाला देते हुए उन्होंने लोगों से महाराष्ट्र के एक लाख सरकारी स्कूलों में जाकर शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए सुझाव देने की अपील की.

डीकेएम/केआर