गोपालगंज में पुलिस मुठभेड़ में अपराधी को लगी गोली, हथियार बरामद

गोपालगंज, 11 अगस्त . बिहार के गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र में Police और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक अपराधी को गोली लगी है, जिससे वह घायल हो गया. घायल अपराधी आभूषण दुकान में लूट कांड का आरोपी बताया जा रहा है. Police के मुताबिक, यह घटना मांझा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के पास की बताई जा रही है.

घायल अपराधी सारण के जनता बाजार निवासी कृष्णा सिंह का 22 वर्षीय पुत्र विकास सिंह बताया जा रहा है, जिस पर कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. बताया गया कि Police को देर रात सूचना मिली थी कि जलालपुर गांव में ईंट भट्ठा के पास कुछ अपराधी अपराध की योजना बनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं. इस गुप्त सूचना के बाद गोपालगंज के Police अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने Police टीम का गठन किया और छापेमारी के निर्देश दिए.

Police टीम ने निश्चित स्थान पर पहुंचकर इलाके को चारों तरफ से घेराबंदी पर अपराधियों को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन अपराधियों ने Police पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली Police की गाड़ी पर लग गई. जवाबी कार्रवाई में Police ने भी गोलियां चलाई, जिसमें एक अपराधी को गोली लगी और मौके पर ही वह गिरकर बेहोश हो गया. वहीं, विकास सिंह कुशवाहा के अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.

बताया गया कि Police ने घटनास्थल से एक पिस्टल और दो खोखों के साथ दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. घायल अपराधी को इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती कराया गया है. Police अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. गोपालगंज में इससे पहले भी Police के साथ मुठभेड़ में अपराधी को गोली लगी थी. पिछले दिनों सारण के कुख्यात अजय नट के अलावा कई अपराधी Police मुठभेड़ में घायल हुए थे. पूरे बिहार में अपराधियों के साथ मुठभेड़ की घटनाएं हो रही हैं.

एमएनपी/एएस